चंडीगढ़ पुलिस के 6 इंस्पेक्टर-3 ASI ने नौकरी छोड़ी : रिटायर हुए 15 कर्मियों संग VRS लिया; सभी ने कारण व्यक्तिगत और पारिवारिक बताया

by
चंडीगढ़  :   चंडीगढ़ पुलिस में तैनात 24 पुलिसकर्मी 28 फरवरी को रिटायर हुए, जिसमें DSP से लेकर हवलदार तक शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें 6 इंस्पेक्टर और 3 ASI भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मर्जी से वॉलंटरी रिटायरमेंट  लिया। इन्होंने बाकायदा अपने अफसरों को लिखित में सूचित किया कि वे अब नौकरी जारी नहीं रखना चाहते।
VRS लेने वाले 6 इंस्पेक्टरों में सुशील कुमार, दलबीर सिंह, चंद्रमोहन, अमरीक सिंह, दिनेश कुमार और शमशेर सिंह हैं। वहीं, 3 ASI परविंदर कौर, कुलविंदर सिंह और राम कर्ण ने भी VRS लिया। इन लोगों ने नौकरी छोड़ने का कारण पारिवारिक और व्यक्तिगत बताया।
यह हुए 28 फरवरी काे रिटायर्ड रिटायर हुए 25 पुलिसकर्मियों में डीएसपी दविंदर सिंह, इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, सुशील कुमार, दलबीर सिंह, राम कुमार, दलबीर सिंह (दूसरे), फूल सिंह, राजिंदर सिंह, चंद्रमोहन, अमरीक सिंह, दिनेश कुमार और शमशेर सिंह शामिल हैं। इनके अलावा, सब-इंस्पेक्टर दर्शन लाल, भीम सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, परमजीत कौर, परविंदर कौर, सुरेश कुमार, कुलविंदर सिंह, राम कर्ण, अर्जुन चंद्र राम, हवलदार प्रमोद कुमार, जस्सा सिंह, लखबीर सिंह और क्लर्क दिलबारा सिंह भी रिटायर हुए।
                   वन रैंक प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बने थे VRS लेने वाले 6 जवान असल में सब-इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे, लेकिन रिटायरमेंट से पहले उन्हें नियमों के तहत वन रैंक प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया था। शाम के समय आयोजित एक फेयरवेल समारोह में सभी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।  पुलिसकर्मियों की इस बड़े स्तर पर रिटायरमेंट के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस में प्रमोशन और तबादलों का दौर शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को कई पुलिसकर्मियों को एएसआई पद पर प्रमोट किया गया, जबकि जल्द ही कांस्टेबलों को हवलदार के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। अगले हफ्ते पुलिस विभाग में कई बड़े प्रमोशन और ट्रांसफर संभावित हैं।
गैलेंट्री अवॉर्ड विजेता इंस्पेक्टर VRS ले चुके पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार VRS लिया जाना यूटी पुलिस के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इससे पहले भी चंडीगढ़ पुलिस के कई अधिकारी वॉलंटरी रिटायरमेंट ले चुके हैं, जिनमें स्टार इंस्पेक्टर और गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए नामित इंस्पेक्टर अमनजोत भी शामिल हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 : हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य

होशियारपुर :डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर जिले में लोगों को मिलावट मुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह ने होशियारपुर, माहिलपुर व गढ़शंकर के अलग-अलग स्थानों...
article-image
पंजाब

गैंगस्टर हुसनदीप और पवित्र को कैलिफोर्निया से लाया जाएगा भारत, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस;

बटाला। विदेश में बैठे गैंगस्टर हुसनदीप सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। दोनों आरोपित कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में हैं और अब इन्हें भारत लाकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बालीवॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में अजोली स्कूल रहा विजयी : सत्ती ने नंगड़ा में अंडर-14 जोनल लेवल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

ऊना :12 अगस्त: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगड़ां में तीन दिवसीय अंडर-14 जोनल लेवल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस जोनल लेवल टूर्नामेंट में 31...
article-image
पंजाब

दीवाली पर दहशत की साजिश नाकाम : चंबल गिरोह के 5 आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार

तरनतारन । दीवाली के मौके गोलियां चलाकर लोगों को धमकाने वाले पांच गुर्गों को पुलिस ने अस्लहे समेत गिरफ्तार किया है। इनमें एक जुवेनाइल है। सभी के कब्जे से तीन पिस्टल, दो मैगजीन, पांच...
Translate »
error: Content is protected !!