डीसी ने अजोली में पंचवटी व कम्पोस्ट मशीन का किया लोकार्पण

by

ऊना, 27 अक्तूबर: राज्य सरकार की पंचवटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजोली में सात लाख दस हजार रूपये की राशि से पंचवटी पार्क का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया। इस पंचवटी पार्क में बच्चों के मंनोरजन के लिए खेल संबंधित उपकरण तथा वरिष्ठ नागरिकों को टहलने के लिए पैदल पथ का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पंचवटी पार्क में सजावटी व औषधीय पौधे रोपित करके पार्क का सौंदृयकरण भी किया गया हैं। उपायुक्त ने कहा कि इस पंचवटी पार्क में लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान का निर्माण किया गया है जोकि पंचायत की तरफ से अच्छी पहल है।
इसके उपरांत जिलाधीश राघव शर्मा ने अजोली में ही 18 लाख रूपये की राशि से ठोस कचरे के निष्पादन के लिए 500 किलोग्राम क्षमता वाली अतिरिक्त कम्पोस्ट मशीन का उद्धघाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजोली पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का एक यूनिट लगाया गया था। लेकिन इसकी क्षमता कम थी जिसे अब 500 किलो बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत ने मशीने के माध्यम से गीले कचरे से बनाई गई खाद को सीएसआईआर एचबीटी लैब से टैस्ट करवाकर प्रमाण पत्र भी मिला है। यह खाद खेती के लिए उपयुक्त है तथा उपयोग में लाई जा सकती है। कृषि विभाग ने भी इसकी गुणवत्ता को देखते हुए अजोली पंचायत से खरीद कर रहा है।
राघव शर्मा ने कहा कि अजोली पंचायत ने एक अनूठी पहल शुरू की है जोकि जिला ऊना के लिए नहीं बल्कि प्रदेश की सभी पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का एक माॅडल है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत सभी पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी है। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत अजोली के प्रधान सहित पंचायत के सभी सदस्यों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं को धरातल पर उतारने के लिए बधाई दी। इसके पश्चात जिलाधीश ने पंचायत प्रधान व प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों का जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर बीडीओ ऊना रमनबीर सिंह, ग्राम पंचायत अजोली के प्रधान संदीप कुमार, उप प्रधान रामदेव, वार्ड सदस्य प्रोमिला देवी, ऊषा देवी, मधुवाला, शशि रानी, चांद रानी, अंकित व रीटा देवी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा की अगली चाल क्या यह है…..राज्यसभा चुनाव की आड़ में मिशन लोटस, बहुमत पर संशय

एएम नाथ। शिमला …तो क्या, भाजपा ने राज्यसभा चुनाव की आड़ में ‘मिशन लोटस’ का खेल खेला है। ये सवाल, परिणाम घोषित होने के बाद तेजी से राजनीतिक हलकों में पूछा जा रहा है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

MLA किशोरी लाल ने नवाजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी के होनहार

एएम नाथ।  बैजनाथ, 22 नवम्बर: – बैजनाथ के विधायक किशोर लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ...
हिमाचल प्रदेश

भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को मिलेगी रहने व खाने की सुविधा: डीसी

मदद के लिए दूरभाष नंबरों 01975-225045, 225046 पर संपर्क करें ऊना : इंदिरा स्टेडियम ऊना में 17 मार्च से 3 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 के लिए केंद्र ने जारी की 20.25 करोड़ की पहली किश्त : *हरोली के 22 से अधिक गांवों की 50 हजार कनाल भूमि को मिलेगा सिंचाई लाभ*

उपमुख्यमंत्री की ‘हर खेत को पानी’ पहुंचाने की प्रतिबद्धता का सुफल है यह योजना रोहित जसवाल।  ऊना, 12 जुलाई. हरोली विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि...
Translate »
error: Content is protected !!