डोनाल्ड ट्रंप हिमाचल आ सकते अगले महीने : सुरक्षा का जायजा- अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची शिमला

by
शिमला। अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दौरे पर आ सकते हैं। वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे जो हिमाचल के दौरे पर आएंगे।
उनके अगले माह के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा जांचने के लिए अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने ऐतिहासिक रिज मैदान की सुरक्षा का जायजा लिया है।
इसके अलावा छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल का दौरा किया है। सुरक्षा का जायजा लेने को 43 अधिकारियों की टीम रविवार को करीब 12 बजे शिमला पहुंची।
चंडीगढ़ से 11 गाड़ियों से अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों और दिल्ली में अमेरिका दूतावास के अधिकारियों की 43 सदस्यीय टीम पहुंची। सबसे पहले टीम ने छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एस्कॉर्ट भी लगाई गई थी।
इसके बाद सुरक्षा टीम ने ऐतिहासिक रिज मैदान का दौरा किया और सुरक्षा के लिहाज से सारी व्यवस्थाओं को जांचा। सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शिमला व अन्य अधिकारी मौजूद थे। यदि अमेरिका के राष्ट्रपति का हिमाचल दौरा फाइनल होता है और वाइल्ड फ्लावर होटल में ठहरने को मंजूरी मिलती है, तो ऐसी स्थिति में वह कल्याणी हेलीपैड छराबड़ा में ही उतरेंगे।
रिज पर आने के लिए देश के राष्ट्रपति का जो रूट रहता है उसी रूट से आएंगे।  अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे के फाइनल होने के बाद अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों की टीम दोबारा से प्रदेश के दौरे पर आएगी। ऐसे में जहां-जहां उनके जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित होगा वहां की सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज : बारापुर अड्डे में ढाबे पर खाना खा रहे युवक से मारपीट करने का आरोप

गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव बारापुर अड्डे पर ढाबे में खाना खाने गए युवक से मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई को सौंपा गया कर्नल बाठ और उनके बेटे पर हमले का मामला

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर हुए हमले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया है। यह घटना...
Translate »
error: Content is protected !!