यूट्यूबर रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला करने के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग : पैर में गोली लगने से घायल

by
जालंधर :  जालंधर में रविवार सुबह करीब चार बजे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला किया गया था। हमले के आरोपी हरियाणा के यमुनानगर के बिट्टल गांव के रहने वाले हार्दिक कंबोज पुत्र जतिंदर सिंह की आज जालंधर देहात पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
जिसमें हार्दिक के पैर में गोली लगी है। देर रात पुलिस इस आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार कर लाई थी।
                       जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि बीते दिन रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में हमने एक बदमाश गिरफ्तार किया था। हमें सूचना मिली थी कि हार्दिक कंबोज नाम का व्यक्ति यमुनानगर का रहने वाला है। उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार देर शाम टीमों ने यमुनानगर के पास से हार्दिक को गिरफ्तार किया था। वारदात के लिए आरोपी को 25 हजार रुपये दिए गए थे। उसका परिवार खेती करता है और उसकी उम्र करीब 21 साल है।
 आरोपी ने मानी ग्रेनेड फेंकने की बात पूछताछ में 
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि यमुनानगर में हुई पूछताछ में आरोपी माना कि उसने ही ग्रेनेड फेंका था। मंगलवार सुबह पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर आई तो आरोपी ने वेपन हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी उसमें जख्मी हो गया। आरोपी के दाहिने पैर पर गोली लगी है। दो गोलियां चलाई गई, जिसमें एक गोली बदमाश ने चलाई। दूसरी गोली पुलिस ने। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी के कहने पर उसने ये वारदात की थी। भट्टी ही आतंकी ग्रुप के साथ मिलकर पंजाब में ये वारदात करवा रहा है। इस वारदात में दो लोग शामिल थे। फिलहाल इस आरोपी से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया है। बाकी भी कई हथियार हैं, जो हार्दिक के साथ आए दूसरे साथी के पास हैं। इसकी बरामदगी के लिए हमारी टीमें काम कर रही हैं। लिहाजा पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश कर रही है।
जालंधर में ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने होशियारपुर के रहने वाले कनाडा निवासी एनआरआई सिमरन सिकंद को व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर उसके घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DC ने मुकेरियां के पोलिंग बूथों की चैकिंग की : 9 दिसंबर तक वोटर सूचियों में संशोधन संबंधी प्राप्त किए जाएंगे दावे व एतराज- DC कोमल मित्तल

होशियारपुर, 03 दिसंबर डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर कोमल मित्तल ने आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर पूरे जिले के पोलिंग बूथों पर मतदाता सूचियों के सरसरी संशोधन संबंधी लगाए गए विशेष...
article-image
पंजाब

जीओजी ने करोना जैसी आपदा के समय भी खुद को खतरे में डालकर समाज की सेवा की : विधायक जय कृष्ण रौड़ी

गढ़शंकर : जिला प्रमुख कर्नल मलूक सिंह (जीओजी) के आदेशानुसार गढ़शंकर की जीओजी टीम की बैठक आज खेतीबाड़ी भवन गढ़शंकर में मौजूदा विधायक जय कृष्ण रौड़ी के साथ आपसी सहयोग, जान पहचान व तालमेल...
article-image
पंजाब

नंगल से दैनिक भास्कर के पत्रकार वरिंद्र प्रताप सिंह के पिता के देहांत पर परिवार के साथ राणा केपी ने संवेदना प्रकट की

गढ़शंकर । समाज सेवी व पत्रकार वरिंद्र प्रताप सिंह व सेवानिवृत कर्नल सुर्दशन सिंह,.बलराम सिंह व संजीव कुमार के पिता राणा अवतार सिंह का गत दिनों देहांत हो गया था। आज गढ़शंकर के गांव...
Translate »
error: Content is protected !!