मंडी गोलीकांड : 41 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ!

by

एएम नाथ । मंडी :हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पुलघराट में हुए ढाबा गोलीकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ है. ढाबा मालिक के आरोपों के बाद पांच मिनट में घटना स्थल पर पहुंचने का दावा करने वाली मंडी पुलिस अब तक 41 घंटे बाद भी खोली हाथ है।

पुलिस ने शनिवार को सारा दिन मामली की छानबीन की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. मंडी से लेकर बिलासपुर तक फोरलेन पर लगे कैमरे और सीसीटीवी तक चैक किए गए हैं. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है. फिलहाल, रविवार को पुलिस की तरफ से अब तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

मंडी पुलिस की एसपी साक्षी वर्मा ने शनिवार शाम को मीडिया के सामने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि हिमाचल बॉर्डर तक आईटीएमएस कैमरों और टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. शनिवार दोपहर को सदर थाना और एसएफएल की टीम ने मौके से अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।

पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी कब्जे में लिया है. डीवीआर की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अन्य जानकारियां मिलने की उम्मीद है. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस गोलीकांड में घायल ढाबा मालिक के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. लूटपाट और डकैती के अलावा अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घायल प्रदीप गुलेरिया ने इससे पहले पुलिस पर जल्द कार्रवाई न किए जाने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त अवसर

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : नगर निगम कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लोगों द्वारा दिखाई जा रही भारी उत्साह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसी भी कॉल, मैसेज और फ्रॉड की कहां होगी शिकायत : सरकार ने चक्षु पोर्टल लॉन्च किया

चंडीगढ़ : सरकार ने देश में बढ़ रहे ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड की शिकायत के लिए सरकार ने चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर आप फोन कॉल, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के...
article-image
पंजाब

ट्रकों का डीजल चोरी कर बेचने के आरोप में चालकों व खरीदने वाले 8 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा

माहिलपुर – ट्रक मालिक की शिकायत पर गाड़ियों का डीजल चोरी कर बेचने के आरोप में चालकों व खरीदने वाले 8 लोगों के विरुद्ध चब्बेवाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चब्बेवाल पुलिस को...
article-image
पंजाब

ज़िला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण की ओर से विशेष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत

होशियारपुर, 6 दिसंबर  : पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) तथा ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण रजिंदर अग्रवाल और सचिव-कम-सी.जे.एम नीरज गोयल के निर्देशों एवं मार्गदर्शन अनुसार ज़िलेभर में...
Translate »
error: Content is protected !!