हमारी सरकार ने आखिरी दिन भी मृत्यु होने पर करुणामूलक नौकरी का प्रावधान किया था: जयराम ठाकुर

by

एएम नाथ। शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नियम कानून न मानने वाले लोग अपने जिला के अंदर अपनी मनमानी तो कर ही रहे हैं वह मुख्यमंत्री की शह पर विधानसभा के भीतर जाकर भी उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। जिस मामले में अभी जांच प्राथमिक चरण में है। उस मामले में कोई व्यक्ति विधानसभा के भीतर जाकर मीडिया को संबोधित कर रहा है और दुनिया भर के ऊल- जुलूल आरोप लगा रहा है। वह व्यक्ति आरोपों में इस सदन के माननीय विधायक पर और देश के बड़े नेता के परिवार पर भी लगा रहा है। इस तरीके की मनमानी वह व्यक्ति अपने जिला के भीतर तो करता ही है लेकिन विधानसभा के अंदर भी इसी तरह की चीजें कैसे कर सकता है। जब अभी जांच चल रही है ऐसे में इस तरीके के बयान और झूठी चीज विधानसभा परिसर के अंदर प्रस्तुत करना स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें की और उन्हीं बातों के दम पर झूठ बोलकर सत्ता में आ गई। सत्ता में आने के बाद अपने सारे चुनावी वादे भूल गई। करुणामूलकों को नौकरी का वादा करके सरकार उनकी तरफ देखना भी नहीं चाह रही है। हमने अपनी सरकार में 3000 से ज्यादा करुणामूलकों को नौकरी दी। हमने यह नियम भी बनाया यदि कर्मचारी की अपनी सेवा काल के आखिरी दिन भी यदि मृत्यु होती है तो भी वह करुणा मूलक आधार पर नौकरी पाने का अधिकारी होगा। हमारी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को करुणा मूलक आधार पर समायोजित किया था। लेकिन वर्तमान सरकार फिर झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है। वर्तमान सरकार ने एक भी करुणा मूलक आधार पर नौकरी नहीं दी, प्रदेश में मात्र 1839 लोगों को करुणामूलक आधार पर नौकरी देनी थी। सरकार को इस तरह लोगों को गुमराह करने से बाज आना होगा और कोई सकारात्मक रास्ता निकालने की पहल करनी होगी। बहाना बनाकर इससे बचा नहीं जा सकता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कल हल्ला बोलेगी। सरकार की अराजकता, बढ़ रहे माफिया राज, भ्रष्टाचार, मित्रों के ऊपर सरकारी संपदा लुटाने और प्रदेश के लोगों के हितों को नजरअंदाज करने, देश के किसानों, युवाओं महिलाओं के साथ धोखा देने के खिलाफ प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग शिमला पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के लोगों से भारी से भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ऊना जिला में 288 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए : पेखूबेला में 220 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया, सौर ऊर्जा संयंत्र से 27.71 करोड़ रुपये की वार्षिक होगी आय

ऊना : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना को 287.68 करोड़ रुपए की 18 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखुबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बड़ू, मोहीं, बरोहा में 8 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 06 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 8 अक्तूबर को बड़ू, मोहीं, औद्योगिक क्षेत्र, बरोहा, जमली, कथाल और साथ लगते गांवों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आई टी आई का सरकारी स्कूल नंगल खुर्द के विधार्थीयों ने किया भ्रमण

ऊना : सरकारी वरष्ठि माध्यमिक पाठशाला नंगल खुर्द के विधार्थीयों ने सन्तोषगढ़ स्थित भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अर्न्तगत हिम गौरव आई टी आई का अपने अध्यापकों सहित वर्कशॉपों का दौरा किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा वैली कार्निवल : समर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी, खानपान और मस्ती का कंपलीट पैकेज

पुलिस मैदान धर्मशाला में सस्ते दामों में मिल रहे देश-विदेश के बढ़िया उत्पाद, खाने की वैरायटी भी जी ललचाने वाली, बच्चों के मनोरंजन को भी शानदार इंतजाम* धर्मशाला, 25 जून। कांगड़ा वैली कार्निवल के...
Translate »
error: Content is protected !!