पुलिस का कॉन्स्टेबल निकला ‘ट्रॉली चोर : किसान आंदोलन में खनौरी बॉर्डर से चोरी की

by

पंजाब के पटियाला जिले में पुलिस के एक जवान पर ट्रॉली चोरी करने का आरोप लगा है. मामला शत्राणा गांव का है, जहां पुलिस कॉन्स्टेबल के पास से किसान जगजीत सिंह की ट्रॉली बरामद की गई. जगजीत सिंह ने खनौरी बॉर्डर पर धरने के दौरान अपनी ट्रैक्टर ट्राली प्रदर्शन में खड़ी की थी।

19 और 20 मार्च 2025 के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस का एक्शन हुआ. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए रास्ता खाली करवाया और वहां खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी हटा दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े कुलवीर की रिपोर्ट के मुताबिक, किसान आंदोल की जगह से हटाए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली और साजो-सामान को रखने के लिए एक यार्ड बनाया गया है. यहां किसान जगजीत सिंह की ट्रॉली भी खड़ी थी, जो चोरी हो गई. जांच में खुलासा हुआ कि इस चोरी में पंजाब पुलिस का कॉन्स्टेबल वरिंदर सिंह शामिल था.

ट्रोली चोरी होने पर जगजीत सिंह से इसकी शिकायत की. उन्होंने शिकायत में बताया कि वे भारतीय किसान यूनियन एकता, सिद्धूपुर से जुड़े हुए हैं और बरनाला ब्लॉक के अध्यक्ष हैं. दिनांक 19 मार्च 2025 को शाम करीब सात बजे पंजाब सरकार ने प्रशासन की मदद से किसान धरने को उठा दिया. उन्होंने कहा कि हमारे किसान जो मौके पर मौजूद थे और इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उस दिन हम लोग एक मीटिंग के लिए चंडीगढ़ गए थे।

जगजीत सिंह ने आगे बताया कि इसके बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य सामान को क्रेन की मदद से हटा दिया. 21 मार्च को जब जगजीत सिंह और उनके साथी किसानों ने यार्ड पर जाकर ट्रॉली तलाशी, तो उनकी ट्रॉली वहां नहीं मिली. बाद में प्रशासन ने मोका नदी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाते हुए कुछ

तस्वीरें दिखाई, जिनमें जगजीत सिंह ने अपनी ट्रॉली पहचान ली.

आरोप है कि जगजीत सिंह की ट्रॉली को पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल वरिंदर सिंह और उसके चाचा चमकोर सिंह ने चुराया था. आरोपी आधार कार्ड दिखाकर इस ट्रॉली को अपना बताकर ले गए थे. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई और ट्रॉली को बरामद कर लिया गया है।

पातड़ा (पटियाला) के DSP इंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने सभी रिकॉर्ड की जांच की और ट्रॉली को बरामद किया। इस मामले में कॉन्स्टेबल वरिंदर सिंह और उसके चाचा चमकोर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 303 (चोरी) के तहत FIR दर्ज की गई है. DSP ने जानकारी दी कि कॉन्स्टेबल वरिंदर सिंह के चाचा चमकोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, और जल्द ही वरिंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में marj करके तुरंत नियमित करे: कर्मचारी-पेंशनर फ्रंट

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  राजकीय अध्यापक संघ ब्लॉक कोट फतूही के अध्यक्ष नरिंदर अजनोहा, पेंशनर नेता प्रिंसिपल प्यारा सिंह और जेपीएमओ नेता सतपाल लट्ठ ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग में...
article-image
पंजाब

विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की जानकारी होगी एकत्रित

चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता एएम नाथ। चम्बा : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिरमौर जिला में आवश्यक वस्तुओं की दरो की अधिसूचना जारी : भेड़ा का मीट 500 रूपये, सुअर का मीट 240 , चिकन ब्रायलर ड्रेस्ड़ 200 , चिकन ब्रायलर जीवित 140 रूपये, मछली फ्राईड हडडी सहित 480 रूपये, मछली फ्राईड बोन लेस 600 रूपये तथा मछली अनफ्राईड 180 रूपये प्रतिकिलो ग्राम निर्धारित

नाहन, 08जुलाई : हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यांकन और प्रदर्शन आदेश, 1977 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहंा...
article-image
पंजाब

पंजाब के जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्र ने 24 फरवरी तक इंटरनेट किया बंद

चंडीगढ़ : किसान आंदोलन-02 का आज रविवार (18 फरवरी) को छठा दिन है। दिल्ली कूच के लिए निकले किसान पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस आंदोलन के दौरान अब तक एक किसान...
Translate »
error: Content is protected !!