हवाई फायरिंग – पूर्व सरपंच की पार्टी में : आरोपी के खिलाफ केस दर्ज घटना का वीडियो वायरल

by
मुक्तसर :  मुक्तसर में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी के दौरान एक व्यक्ति हवाई फायर करता दिखाई दे रहा है। उक्त व्यक्ति ने तीन हवाई फायर किए हैं।  वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि यह वीडियो कांग्रेस पार्टी से संबंधित गांव हरिके कलां के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह के द्वारा आयोजित एक समारोह की है जोकि उसने सरपंच पद से हटाए जाने के मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिलने की खुशी में की है।‌
                   उक्त मामले में थाना बरीवाला पुलिस ने हवाई फायर करने वाले नरेंद्र सिंह के खिलाफ रविवार सुबह आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित फिलहाल फरार है। जिस पूर्व सरपंच के घर पर पार्टी चल रही थी वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का करीबी है।
मैंने कोई पार्टी नहीं रखी: पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह 
पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह की पार्टी नहीं रखी थी। हां शनिवार को गांव में एक खेल टूर्नामेंट में गया था जहां नौजवान इकट्ठे थे। लेकिन हवाई फायर की कोई बात नहीं हुई।  पुलिस मामले की जांच कर रही है
थाना बरीवाला के एसएचओ जगसीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो तो वायरल हो रही है।‌ इस मामले की जांच की जा रही है और उक्त वीडियो को वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में ला दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
बता दें कि करीब एक माह पहले मुक्तसर एसडीएम कोर्ट ने पंचायत चुनाव के दौरान नामांकन भरते समय एनडीपीएस का केस छिपाने के मामले में गुरप्रीत सिंह को सरपंच पद से हटाने का फैसला सुनाया था और चुनाव हारने वाले परगट सिंह को गांव हरिके कलां पंचायत का सरपंच बनाया गया था। यह फैसला परगट सिंह की ओर से दायर अपील पर आया था। गत वर्ष चुनाव में गुरप्रीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी परगट सिंह को 650 मतों से हराया था।
प्रत्याशी परगट सिंह ने गुरप्रीत सिंह पर नशे के मामले में 3 साल कैद और नामांकन में केस की जानकारी छुपाने का आरोप लगाकर मुक्तसर एसडीएम अदालत में केस दायर किया था। एसडीएम अदालत ने फैसला सुनाते हुए गुरप्रीत सिंह को सरपंच पद से हटाकर परगट सिंह को नया सरपंच बना दिया है। उस समय परगट सिंह के वकील ने बताया था कि गुरप्रीत सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन किलो अफीम की बरामदगी के मामले में 10 साल की सजा हुई थी। लगभग 3 साल सजा काटने के बाद हाईकोर्ट से उसे जमानत मिली थी।
एसडीएम अदालत के गुरप्रीत को पद से हटाए जाने के बाद गुरप्रीत के कवरेज कैंडिडेट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने विगत दिनों परगट सिंह के सरपंच पद पर रोक लगा दी थी। अब सूत्र बता रहे हैं कि इसी की खुशी में पार्टी रखी थी।‌ जिसमें एक व्यक्ति द्वारा तीन हवाई फायर किए गए हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पीआरटीसी की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें हटाने के आदेश

एसजीपीसी ने जताई आपत्ति अमृतसर : पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पीआरटीसी) तथा पैपसू की कुछ बसों के ड्राइवरों तथा कंडक्टरों द्वारा अपनी बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाल तथा समर्थकों की तस्वीरें लगाई गई हैं।...
article-image
पंजाब

होशियारपुर में और तेज की जाएगी विकास कार्यों की गति: ब्रम शंकर जिम्पा : कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 45 में सीवरेज निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर, 07 जनवरी :   कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलने वाली पंजाब सरकार अलग सोच के साथ कार्य करती है और हम...
article-image
पंजाब , समाचार

काले कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन करने के स्थान पर केंद्र पर दबाव बनाया जाए: कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से किसान यूनियनों को अपील

गांव मुखलियाणा में 13.44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी कालेज का नींव पत्थर रखा, कालेज का नाम डा. बी.आर. अंबेदकर के नाम पर रखा जाएगा होशियारपु, 13 सितंबर: पंजाब के मुख्य...
Translate »
error: Content is protected !!