गढ़शंकर 9 अप्रैल : स्कूल में कार्यों के उद्घाटन के दौरान आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा स्कूल अध्यापकों के प्रति इस्तेमाल किए गए अहंकारी और धमकी भरे शब्दों की निंदा करते हुए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार और जिला अध्यक्ष सुखदेव डानसीसवाल ने अध्यापक समुदाय की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए विधायक जौड़ामाजरा से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने माफी नहीं मांगी तो 11 अप्रैल को पंजाब भर में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा के तीन मुंह वाले पुतले जलाए जाएंगे।इस संबंध में प्रेस को जारी बयान में संगठन ने कहा कि वे लगातार चिंता व्यक्त करते रहे हैं कि स्कूलों के संवेदनशील माहौल का राजनीतिकरण करने से शैक्षणिक माहौल खराब होगा। इसका ताजा उदाहरण विधायक चेतन सिंह आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस समाना में स्कूल के चार दरवाजों के उद्घाटन के अवसर पर अध्यापकों के प्रति धमकी भरे व अपशब्दों का प्रयोग करना है। शिक्षा क्रांति को बढ़ावा देने के नाम पर आप विधायकों और मंत्रियों को पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में भेजने की कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार राजनीतिक लाभ के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने की प्रथा से परहेज करे और ऐसे अनावश्यक कार्यक्रमों के आयोजनों को तुरंत बंद करने का आग्रह किया है।