नोज पिन से खुला मर्डर मिस्ट्री का राज : महिला की हत्या कर नाले में फेंकने के आरोप में पति गिरफ्तार

by
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में करीब एक महीने पहले नाले से मिली महिला की लाश की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. इस रहस्यमयी हत्या के पीछे नथ यानी नाक की एक पिन सबसे अहम सुराग साबित हुई. पुलिस ने इस सुराग के आधार पर महिला की पहचान की और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर पत्नी की हत्या का आरोप है।
हत्या की यह वारदात दिल्ली के द्वारका इलाके से जुड़ी है, जहां 15 मार्च को एक महिला का शव चादर में लिपटा हुआ और पत्थर तथा सीमेंट के बोरे से बंधा हुआ नाले में मिला था. पुलिस ने जब शव की पहचान के प्रयास शुरू किए, तो महिला की नथ उन्हें एक आभूषण की दुकान तक ले गई, जिससे इस हत्याकांड का राज़ खुलता चला गया।
नाक की नथ बनी अहम सुराग
पुलिस ने जब महिला के शव पर मौजूद नथ को जांच में लिया, तो वह एक ज्वेलरी शॉप तक पहुंची, जो दक्षिण दिल्ली में स्थित है. दुकान के रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि यह नथ अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने खरीदी थी, जो दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर है और गुरुग्राम के एक फार्महाउस में रहता है. बिल भी उसी के नाम पर जारी हुआ था।
महिला की हुई पहचान
नथ से मिली जानकारी ने पुलिस को उस महिला तक पहुंचाया, जिसकी उम्र 47 वर्ष थी और नाम सीमा सिंह था. जब पुलिस अनिल कुमार के पास पहुंची और सीमा के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह बिना फोन के वृंदावन चली गई है. पुलिस को यह जवाब संदेहास्पद लगा और उन्होंने आगे की जांच तेज कर दी।
डायरी से मिला एक और बड़ा सुराग
जांच के दौरान पुलिस अनिल कुमार के द्वारका स्थित ऑफिस पहुंची, जहां उन्हें एक डायरी में सीमा की मां का नंबर मिला. जब पुलिस ने परिवार से संपर्क किया, तो सीमा की बहन बबीता ने बताया कि 11 मार्च के बाद से उनका अपनी बहन से कोई संपर्क नहीं हुआ था।
पति ने परिवार को किया गुमराह
बबीता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने अनिल कुमार से संपर्क किया, तो उसने कहा कि सीमा जयपुर गई है और वह बात करने के मूड में नहीं है. अनिल बार-बार यही कहकर परिवार को आश्वस्त करता रहा कि वह जल्द ही सीमा से बात करवा देगा. इस भरोसे के चलते परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
पोस्टमार्टम से हुआ हत्या का खुलासा
1 अप्रैल को परिवार को एक महिला के शव की पहचान के लिए बुलाया गया. परिवार ने शव की पुष्टि सीमा के रूप में की. अगले दिन उनके बड़े बेटे ने भी शव की पहचान की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीमा की गला घोंटकर हत्या की गई थी. परिवार का कहना है कि द्वारका वाले घर की चाबी केवल सीमा और अनिल के पास ही थी।
हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के बाद पुलिस ने अनिल कुमार और उसके गार्ड शिव शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या में और कोई शामिल था या नहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

25 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े युवक और युवती

 रामपुर :  विशेष दल प्रभारी गौरव जिष्टू की अगुवार्ई में पुलिस की टीम ने एक युवक व युवती को 25 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस की टीम कुड़ीधार/निरथ में मौजूद था तो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा जिला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्लान करें तैयार, *खेल परिसर में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बनेगा जिम : डीसी हेमराज बैरवा

खिलाड़ियों की एकाग्रता बढ़ाने को योग का सत्र भी चलेगा धर्मशाला, 17 सितंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला में खेलकूद गतिविधियों के विस्तारीकरण तथा आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल के जेल से बाहर आकर चुनाव में प्रचार करने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी – प्रशांत किशोर(पीके)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आकर लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से भारतीय जनता पार्टी  को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने दावा...
article-image
पंजाब

निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम : स्कूल वर्दी में बदलाव होने पर नई वर्दी खरीदने के लिए स्टूडेंट के पास 2 साल

चंडीगढ़ :  निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए फीसों एवं वर्दियों के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों की प्रति सभी जिला शिक्षा अधिकारियों...
Translate »
error: Content is protected !!