गढ़शंकर, 16 अप्रैल: सरदार बलदीप सिंह सैनी चेयरमैन मार्किट कमेटी गढ़शंकर द्वारा अनाज मंडी गढ़शंकर, रोड मजारा, पद्दी सूरा सिंह में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और गेहूं की खरीद शुरू करवाई। उन्होंने बताया कि मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल हैं। किसानों को किसी भी किस्म की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। चेयरमैन द्वारा यह भी विश्वास दिलाया गया कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा और 24 घंटे में किसानों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। खरीद शुरू करवाते समय उनके साथ डॉक्टर दलवीर सिंह ब्लॉक प्रधान आम आदमी पार्टी सैला खुर्द, अमित चौधरी मंडी सुपरवाइजर, परविंदर सिंह आक्सन रिकॉर्डर, सुखविंदर सिंह इंस्पेक्टर, जसवंत सिंह इंस्पेक्टर पनग्रेन, तरलोचन सिंह इंस्पेक्टर पनसप, सुच्चा सिंह, जरनैल सिंह, सुखदर्शन सिंह, दविंदर कुमार आड़ती रोड मजारा, गढ़शंकर से आड़ती बिहारी लाल, निर्मल सिंह, सुमित सोनी, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार व सोहन सिंह, पद्दी सूरा सिंह से आड़ती मोहित कुमार, दीपा, लतेश गुप्ता, अमरजीत सिंह पुरखोवाल, शगुन गुप्ता व ललित गुप्ता आदि उपस्थित थे।
मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलदीप सिंह सैनी ने मंडियों का दौरा कर गेहूं खरीद का जायजा लेते खरीद शुरू करवाई
फोटो कैप्शन:
अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाते समय मार्केट कमेटी केचेयरमैन बलदीप सिंह सैनी व अधिकारीगण।