गांव नूरपुर जटा के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की शर्मनाक घटना, पुलिस ने तुरंत संभाली कमान

by

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : गढ़शंकर हल्के के गांव नूरपुर जटा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में आज सुबह बेअदबी की एक बेहद निंदनीय घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में रोष की लहर दौड़ गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी. डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 9 बजे गांव के पूर्व सरपंच द्वारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना की सूचना दी गई। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई। डॉ. कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है और आरोपी को जल्द ही पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है जो तकनीकी सहायता और गवाहों के बयान के आधार पर गहराई से छानबीन कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी का सुराग जल्द ही मिल जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल पर डी.एस.पी. गढ़शंकर जसप्रीत सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि धर्मस्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इसी दौरान, क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद थे, जिससे जांच में परेशानी आ रही है। इस पर जवाब देते हुए डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह ने कहा कि कैमरे तकनीकी रूप से ठीक हैं, लेकिन बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण वे चालू नहीं हो सके। इस तकनीकी पहलू की भी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पंचायत और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कार्य किया जा रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Prof. Dr. Amrik Singh Appointed

Kapurthala/Daljeet Ajnoha/July 11 : Prof. Dr. Amrik Singh, Head of the Department of Physical Education at Khalsa College Urban Estate, Kapurthala, has been appointed Chief Technical Official for the fourth time at the upcoming...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दादा और 2 पोतों की न्यूगल खड्ड में डूबने से मौत

एएम नाथ। कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल धीरा में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहाँ मूंढी पंचायत के मेले गांव में रविवार को न्यूगल खड्ड में...
article-image
पंजाब

*जालंधर में भाजपा युवा नेता प्रशांत गंभीर की अध्यक्षता में आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला जलाया इस मौके भाजपा नेता राजेश बाघा, कृष्ण लाल शर्मा, गुरप्रीत विक्की पहुंचे*

*जालंधर/दलजीत अजनोहा ,: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की गोली शहीद होने पर रोष में आज लंबा पिंड चौक में पाकिस्तान का पुतला जलाया पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया...
article-image
पंजाब

गांव चब्बेवाल में विकसित कृषि संकल्प अभियान अधीन कृषि कैंप का आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  विकसित कृषि संकल्प अभियान अधीन गांव चब्बेवाल होशियारपुर ब्लाक 2 में कृषि कैंप लगाया गया। जिसमें डा. मनिंदर सिंह डायरैक्टर कृषि विज्ञान केंद्र वाहोवाल जिनके साथ डा. सतीश कुमार कृषि विस्तार...
Translate »
error: Content is protected !!