बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 टेरर माड्यूल का पंजाब पुलिस ने किया खुलासा…. ISI कर रहा था हैंडल

by
पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा हैंडल किए जा रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो टेरर माड्यूल का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी तादाद में हथियार और बरामद किए हैं। जिनके जरिए राज्य को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
            उन्होंने बताया कि पहला मॉड्यूल फ्रांस से बब्बर खालसा के मास्टरमाइंड आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के जरिए चलाया जा रहा था. इस टेरर मॉड्यूल से एक लोडेड RPG, ढाई-ढाई किलो के दो IED,दो हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर, 2 किलोग्राम आरडीएक्स और रिमोट कंट्रोल, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और 34 लाइव राउंड के साथ एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है.
चार आतंकी गिरफ्तार
इस टेरर मॉड्यूल के चार आतंकियों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों में जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) जैसे आतंकी शामिल हैं. इन सभी पर SSOC अमृतसर में UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। ग्रीस से संचालित किया जा रहा था।
वहीं दूसरा मॉड्यूल भी ISI के इशारे पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के द्वारा ग्रीस से संचालित किया जा रहा था, जिसे पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारे पर ग्रीस से आतंकी जसविंदर उर्फ मन्नू अगवां ऑपआरेट कर रहा था. इस मामले में एक नाबालिग समेत 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की गिरफ्तारी बटाला से की गई है।

हथियार और गाड़ी बरामद : गिरफ्तार लोगों के पास से एक RPG लॉन्चर, दो पिस्टल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस और तीन गाड़ियां बरामद की गई है. इन आतंकियों पर भी बटाला में UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई।  पंजाब पुलिस की ये सफलता राज्य में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है. पुलिस की इस कार्रवाई ने दहशत फैलाने वाले आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है, ताकि और भी जानकारी मिल सके।

हिरासत में आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया :   बीते दिन ही आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हाल ही में पंजाब में हैप्पी पासिया के इशारों पर 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया है. अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उसे कस्टडी में लिया है. आतंकी हैप्पी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भरोसेमंद माना जाता है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शादी के बंधन में बंधे मंत्री विक्रमादित्य सिंह : सिख रीति-रिवाजों के अनुसार डॉ. अमरीन कौर के साथ की शादी

एएम नाथ l चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में एक सादे समारोह में सिख रीति-रिवाजों के अनुसार डॉ. अमरीन कौर के...
पंजाब

गल्ती से गल्त दवाई खाने से महिला की मौत

गढ़शंकर। गांव चक्क रौंता में गल्त दवाई खाने से महिला की मौत हो गइ सुखविंदर कौर आयू 29 वर्ष पत्नी जसपाल सिंह निवासी चक्क रौंता ने घर में रखी कोई दवाई गल्ती से खा...
article-image
पंजाब

समर्थकों से भाजपा के लिए काम करने की अपील : मनप्रीत बादल ने एक्स पोस्ट में ​अपने चाहने वालों से भाजपा को समर्थन देने को कहा

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच पंजाब से बहुत बड़ी सियासी खबर सामने आई है।खबर यह है कि पूर्व कांग्रेसी नेता और अमरिंदर सिंह सरकार में पंजाब के वित्त मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल अपने...
Translate »
error: Content is protected !!