बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 टेरर माड्यूल का पंजाब पुलिस ने किया खुलासा…. ISI कर रहा था हैंडल

by
पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा हैंडल किए जा रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो टेरर माड्यूल का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी तादाद में हथियार और बरामद किए हैं। जिनके जरिए राज्य को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
            उन्होंने बताया कि पहला मॉड्यूल फ्रांस से बब्बर खालसा के मास्टरमाइंड आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के जरिए चलाया जा रहा था. इस टेरर मॉड्यूल से एक लोडेड RPG, ढाई-ढाई किलो के दो IED,दो हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर, 2 किलोग्राम आरडीएक्स और रिमोट कंट्रोल, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और 34 लाइव राउंड के साथ एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है.
चार आतंकी गिरफ्तार
इस टेरर मॉड्यूल के चार आतंकियों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों में जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) जैसे आतंकी शामिल हैं. इन सभी पर SSOC अमृतसर में UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। ग्रीस से संचालित किया जा रहा था।
वहीं दूसरा मॉड्यूल भी ISI के इशारे पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के द्वारा ग्रीस से संचालित किया जा रहा था, जिसे पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारे पर ग्रीस से आतंकी जसविंदर उर्फ मन्नू अगवां ऑपआरेट कर रहा था. इस मामले में एक नाबालिग समेत 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की गिरफ्तारी बटाला से की गई है।

हथियार और गाड़ी बरामद : गिरफ्तार लोगों के पास से एक RPG लॉन्चर, दो पिस्टल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस और तीन गाड़ियां बरामद की गई है. इन आतंकियों पर भी बटाला में UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई।  पंजाब पुलिस की ये सफलता राज्य में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है. पुलिस की इस कार्रवाई ने दहशत फैलाने वाले आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है, ताकि और भी जानकारी मिल सके।

हिरासत में आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया :   बीते दिन ही आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हाल ही में पंजाब में हैप्पी पासिया के इशारों पर 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया है. अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उसे कस्टडी में लिया है. आतंकी हैप्पी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भरोसेमंद माना जाता है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ट्रिपल मर्डर को पोते ने दिया अंजाम : दादा-दादी और बड़े दादा को उतारा मौत के घाट

गोरखपुर  : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र में एक युवक ने शुक्रवार को अपने दादा-दादी और बड़े दादा की धारदार हथियार से हत्या कर दी।  पुलिस ने बताया कि मोतीराम अड्‌डा...
article-image
पंजाब

खानपुर और पंडोरी गांवों में 2000 क्षमता वाले बीएमसी का उद्घाटन : मिल्क फेड पंजाब के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल और नीलम रौड़ी ने संयुक्त रूप से किया

गढ़शंकर : विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर के खानपुर और पंडोरी गांवों में 2000 क्षमता वाले बीएमसी स्थापित किए जिसका उद्घाटन मिल्क फेड पंजाब के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल और नीलम रौड़ी ने संयुक्त रूप से...
article-image
पंजाब

रक्तदान शिविर में 41 यूनिट एकत्र : काका विनायक राणा की स्मृति में भडियार में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

गढ़शंकर :  जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में ब्लड बैंक नवांशहर द्वारा गढ़शंकर तहसील के अंतर्गत गांव भडियार के शिव मंदिर में काका विनायक राणा की मधुर स्मृति को समर्पित एक रक्तदान शिविर...
article-image
पंजाब

Vastu defects of the northeast

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/April :  Internationally renowned Vastu expert and author Dr. Bhupender Vastushastri said that the Vastu defects of a building cause incurable diseases to a person. Due to this incurable disease, a...
Translate »
error: Content is protected !!