होशियारपुर, 13 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने ज़िले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 की शुरुआत करते हुए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि गांवों में साफ़ -सफ़ाई के स्तर में और सुधार लाकर लोगों के जीवन स्तर को और ऊँचा उठाया जा सकता है।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 की शुरुआत पर डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात ने कहा कि यह सर्वेक्षण एक अहम प्रक्रिया है जिस में ज़िला होशियारपुर को अच्छे अंकों के साथ विजेता बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांवों में साफ़ -सफ़ाई और लोगों के रहन-सहन के स्तर में सुधार राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सर्वेक्षण के लिए बहुत ज़रूरी है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) आशिका जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) दरबारा सिंह और अन्य आधिकारियों की मौजुदगी में स्वच्छ सर्वेक्षण के अलग -अलग पढ़ावों को विस्तार के साथ चर्चा की गई। जिससे इसके अंतर्गत होने वाले कार्यों प्रति सभी विभागों को जागरूक किया जा सके। इस मौके कार्यकारी इंजीनियर -कम -ज़िला सेनिटेशन अफ़सर अश्विनी कुमार मट्टू, ज़िला विकास व पंचायत अधिकारी सरबजीत सिंह बैंस और उप मंडल इंजीनियर नवनीत कुमार जिन्दल आदि मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर की तरफ से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 की शुरूआत
Nov 13, 2021