पठानकोट/ दलजीत अजनोहा : केडी आई हॉस्पिटल, पठानकोट के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार के साथ हाल ही में एक महत्वपूर्ण संवाद के दौरान नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने बदलती जीवनशैली के चलते बढ़ रही दृष्टि संबंधी समस्याओं और समय रहते जांच के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. सिंह ने बताया कि समय पर जांच और नियमित नेत्र परीक्षण के जरिए अधिकांश अंधत्व और दृष्टि हानि के मामलों को रोका जा सकता है। उन्होंने मोतियाबिंद, काला मोतिया, डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी सामान्य नेत्र समस्याओं और युवाओं में स्क्रीन के अधिक उपयोग के प्रभाव पर भी चर्चा की।
वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, जो सामाजिक जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, ने अस्पताल द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण व किफायती नेत्र सेवाओं की सराहना की। उन्होंने मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विशेषज्ञ ज्ञान और जन-जागरूकता के बीच पुल बनाने का काम मीडिया बखूबी निभा सकता है।
इस अवसर पर केडी आई हॉस्पिटल की आधुनिक सुविधाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे निःशुल्क शिविरों व स्क्रीनिंग कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया।
यह संवाद एक स्वस्थ, जागरूक समाज की साझा परिकल्पना को रेखांकित करता है, जहाँ नेत्र स्वास्थ्य को समग्र जीवन गुणवत्ता का अनिवार्य हिस्सा माना जाता है।