एएम नाथ। चम्बा : ज्वालामुखी मंदिर लिल्ली, भनोता में रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों भक्तों ने मंदिर में माथा टेककर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कमेटी के प्रधान भब्बू मिंया और सचिव पवन कुमार उर्फ़ पप्पी ने बताया कि हर वर्ष इस मंदिर में समिति और समस्त गाँववासियों के सहयोग से नवरात्रे में जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाता है।

परन्तु किसी कारणवश इस वर्ष यह आयोजन नवरात्री मे नहीं हो सका था। जिसके चलते समिति के सदस्यों की सहमति से इस वर्ष रविवार को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य मनजीत ठाकुर, कमल मिंया, राकेश मिंया और जयशंकर शर्मा ने बताया कि यह मंदिर कई लोगों की कुलदेवी एवं आस्था का केंद्र रहा है। यहाँ आने वाले भक्तों द्वारा सच्चे मन से मांगी गई मन्नत को माँ ज्वालामुखी पूरी करती है। जिसके परिणामस्वरूप भक्त अपनी इच्छानुसार माँ के भवन निर्माण और भंडारे में दान पुण्य करते हैं। कैलास चंद डोगरा ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में शांति हवन के बाद ही भंडारे में प्रसाद वितरित किया जाता है। आस पास के गाँव के श्रद्धालू समय समय पर इस मंदिर में मुंडन संस्कार और भंडारे का आयोजन करते रहते हैं। जिससे सारा गांव भक्तिमय रहता है। मंदिर के पुजारी सुभाष ने बताया कि यह मंदिर आस्था का केंद्र है और सभी प्रबुद्ध सज्जन मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु समय-समय पर उचित सुझाव देते रहते हैं, जिससे मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक प्रचलित हो सके।