मेजर दुर्गा मल-कैप्टन दल बहादुर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ : अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोट्र्स सिटी के रूप में विकसित होगा धर्मशालाः बाली

by
पहला मैच कस्टम नई दिल्ली ने 2-0 से जीता
धर्मशाला, 27 अप्रैल। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि धर्मशाला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोट्र्स सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सिंथेटिक टैक, इंडोर स्टेडियम तथा साई हाॅस्टल, क्रिकेट स्टेडियम सहित खेलों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही धर्मशाला के सकोह में आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण प्रस्तावित है। 45 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के लिए 65 कनाल भूमि पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है।
May be an image of 7 people, people playing football, people playing American football and text
रविवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में शहीद मेजर दुर्गा मल और कैप्टन दल बहादुर की पुण्य स्मृति में नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा का बीड़ बिलिंग एक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साईट के रूप में उभरा है। इसको विकसित करने और यहां पैराग्लाइडिंग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल और पार्किंग का उद्घाटन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पौंग क्षेत्र में पर्यटन, वाॅटर स्पोटर््स व साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
May be an image of 5 people, dais and text
उन्होंने कहा कि फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन एक सराहनीय पहल है। नशे का फैलता जाल और इसके बढ़ते दुषप्रभाव से खेल, व्यायाम और योग जैसी गतिविधियां ही युवाओं की सर्वाधिक सहायक हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की नकारात्मकता और आलस्य को त्याग कर खुले वातावरण और मैदान में अपना ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए। इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार गुरंग ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेल आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आकृति, कबड्डी में अंशुल, शैक्षणिक क्षेत्र में रणदीप, रक्त करने वाले रक्तदाता सोनु कुमार को सम्मानित भी किया।
May be an image of 4 people and text इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खेल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रूपये भी स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर पहला मैच शाह फुटबाल क्लब शामपुरा चंडीगढ़ तथा कस्टम नई दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें कस्टम नई दिल्ली ने 2-0 से जीत हासिल की। इस अवसर पर मिनिस्टर डिप्टी चीफ आॅफ मिशन नेपाल डा सुरेंद्र थापा विशेष तौर पर उपस्थित थे इसके साथ ही पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी, पार्षद अनुराग, हरभजन चैधरी, रमेश पप्पी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर-नंगल सड़क अपना अस्तित्व खो रही : मट्टू

गढ़शंकर : सोमवार को कंडी संघर्ष कमेटी की मीटिंग खानपुर व बीरमपुर में जरनैल सिंह और नंबरदार किशन की अगुवाई में की गई। इस मीटिंग में कंडी संघर्ष कमेटी द्वारा 29 अप्रैल को ट्रक...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

250 करोड़ रुपए के छात्रवृति घोटाले में अग्रिम जमानत की याचिका हितेश गांधी ने ली वापस

रोहित जसवाल। ऊना : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में 250 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी और ऊना के केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी की ओर से दायर अग्रिम जमानत...
पंजाब

बिस्त दोआब नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने बिस्त दोआब नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई मनजीत लाल ने बताया कि यह शव इब्राहिमपुर के पास सेफन...
Translate »
error: Content is protected !!