चेयरमैन खन्ना ने केंद्र सरकार द्वारा मूक बधिर व्यक्तियों के लिए जारी व्हाट्सअप हेल्पलिए नंबर सम्बंदि दी जानकारी
होशियारपुर 13 मई : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लाला सुंदर दास कपूर चैरीटेबल सोसायटी फार डेफ एंड म्यूट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना की अध्यक्षता में सोसायटी के पदाधिकारियों की अहम् बैठक सोसाइटी कार्यालय सुंदर आश्रम हरियाणा रोड में हुई जिसमें खन्ना ने कहा कि मूक बधिर लोग किसी आपातकालीन स्थिति में किसी को अपनी समस्या बता या समझ नहीं सकते क्योंकि वे बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा मूक बधिर लोगों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपनी समस्या सरकार को बताने के लिए और उसका तुरंत समाधान पाने के लिए व्हाट्सप्प नंबर जारी किया है।
इस मौके आश्रम के अध्यक्ष सेठ गोपी चाँद कपूर ने बताया कि सोसाइटी के चेयरमैन श्री खन्ना ने मूक बधिर लोगों की उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के समक्ष मूक बधिर लोगों के लिए एक व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग उठायी थी जिसपर करवाई करते हुए मंत्रालय द्वारा पत्र लिखकर श्री खन्ना को बताया गया कि मूक बधिर लोगों की आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर 8929667579 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में आश्रम के सुचारु संचालन के विषय पर चर्चा की गयी। बैठक में राजेश नकड़ा, इस.पी. दीवान, अवतार सिंह कंग सहित अन्य कंमान्य भी उपस्थित थे।