100 और स्कूल होंगे बंद, वजह जानकर चौंक जाएंगे : हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में 100 और स्कूल बंद होंगे. राज्य में 100 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में एक भी छात्र नहीं हैं और सरकार इसे बंद करने जा रही है. चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान एक भी किसी भी स्टूडेंट ने यहां दाखिला नहीं लिया है।
इसके अलावा कम संख्या वाले लड़कियों और लड़कों के ऐसे 87 स्कूलों को मर्ज कर सह शिक्षा वाले स्कूलों में तब्दील कर दिया जाएगा।
इन स्कूलों में कार्यरत 450 शिक्षकों और गैर शिक्षकों को अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्थानांतरित किया जाएगा. 20 से 25 विद्यार्थियों वाले हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांच किलोमीटर के दायरे में समायोजित होंगे. उपनिदेशकों से ऐसे स्कूलों की एक सप्ताह में जानकारी मांगी गई है।
हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने क्या कहा?
हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि लड़के-लड़कियों के स्कूलों को को-एजुकेशन वाले स्कूलों में तब्दील करने की शुरुआत की जा रही है. 10 से कम संख्या वाले हाई स्कूलों का दर्जा कम कर मिडिल किया जाएगा. स्कूल बंद करने के फैसलों का विरोध होने पर सरकार ने अब स्कूलों का दर्जा घटाने का फैसला लिया है. जिन स्कूलों का दर्जा घटेगा, वहां पढ़ रहे बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आगे बताया, ”शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में ये फैसले लिए गए हैं. विभाग को इनसे संबंधित जानकारी जुटाने के निर्देश जारी कर 10 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
कांग्रेस सरकार बनने के बाद 1200 स्कूल बंद किए गए
बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद 1200 स्कूल बंद किए गए हैं. वर्तमान में हिमाचल में कुल 15,382 सरकारी स्कूल हैं. इनमें से 10550 प्राइमरी स्कूल, 1876 मिडिल स्कूल और 2956 हाई स्कूल या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं. दूसरी तरफ शिक्षकों की कमी के कारण एक आंकड़ा यह भी है कि राज्य में इस वक्त 3400 स्कूल ऐसे हैं, जहां सिंगल टीचर काम चला रहे हैं. दूसरी तरफ 322 स्कूलों में एक भी टीचर नहीं हैं. ये सभी प्राइमरी स्कूल हैं।
हिमाचल में करीब 80 हजार शिक्षक
हिमाचल प्रदेश में 80 हजार के करीब शिक्षक हैं. प्रदेश में वर्ष 2003-04 में मिडिल स्कूलों की संख्या 12,404 थी. उस दौरान इन स्कूलों में विद्यार्थियों की एनरोलमेंट 9 लाख 71 हज़ार 313 लाख थी. लेकिन वर्तमान में 2023-24 के सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो स्कूलों की संख्या तो उतनी ही है, लेकिन छात्रों की संख्या घटकर 4,29,070 रह गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पक्का र्मोचा…चौथा दिन : चार दिन बाद भी सरकार का ना कोई नुमांईदा ना कोई प्रशासनिक अधिकारी लोगो की बात सुनने पहुंची

मोडयुलज कोसमेटिक प्राईवेट लिमटिड के एचआर के कह रहे कोई प्रदूषण नहीं गढ़शंकर। पंजाब हिमाचल को जोडऩे वाली सडक़ पर गांव मैंहिदवानी में लोग बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी दुारा लगाया पक्का र्मोचा आज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बे-मौसमी बारिश के कारण रबी फसल को हुए नुक्सान की रिपोर्ट शीघ्र भेंजे अधिकारी – उपायुक्त

ऊना, 2 मई – सूखे और बे-मौसमी बारिश के चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रबी की फसल को हुए नुक्सान के दृष्टिगत उपायुक्त राघव शर्मा ने कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारियों से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर : विधायकों के कांग्रेस छोड़ने की वजह है मुख्यमंत्री सुक्खू, हताशा में कर रहे हैं इधर-उधर की बातें

देशहित में किए गए हर वादे को भाजपा ने किया पूरा : जयराम ठाकुर हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनथक मेहनत से देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा एएम नाथ।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कौन हैं पायल अरोड़ा…जिन्हें माना जा रहा अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसे का जिम्मेदार

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच के दौरान भारत के नागरिक उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) टाटा ग्रुप की एयरलाइंस के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई करने...
Translate »
error: Content is protected !!