शिक्षण संस्थानों के आस-पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : DC मुकेश रेपसवाल

by

तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित होने पर पांच लाख रुपए की राशि का है प्रावधान

एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा है कि ज़िला में सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए विशेष मुहिम के तहत गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित बनाया जाए।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) तथा कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के साथ तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता एवं जानकारी लाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।


मुकेश रेपसवाल आज मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित ज़िला स्तरीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
ज़िला में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को पूर्ण प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 31 मई की समय सीमा निर्धारित करते हुए ज़िले में सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त संस्थान घोषित करने के ‘सेल्फ सर्टिफिकेशन’ प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने प्राथमिक पाठशाला भवनों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से शिक्षण संस्थान की एक सौ (100 यार्ड) गज की परिधि के भीतर तबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष महिम शुरू करने को कहा। उन्होंने ज़िला में कोटपा अधिनियम के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने के भी निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल ने पंचायत स्तर पर प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित होने पर पांच लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ ज़िला विकास अधिकारी एवं ज़िला पंचायत अधिकारी को भी संयुक्त रूप से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
उपायुक्त ने समन्वय समिति और ज़िला व खंड स्तरीय उड़न दस्तों को प्रभावी बनाने को भी कहा।
बैठक में इससे पहले मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने स्वागत संबोधन रखते हुए ज़िला स्तर पर आयोजित की जा रही विभिन्न विभागीय गतिविधियों की जानकारी रखी।


ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने बैठक में कार्यवाही का संचालन किया।
पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविता महाजन, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से मनोचिकित्सक डॉ. कृति सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. करण हितेषी ने तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल से होने वाले असाध्याय रोग-कैंसर की जानकारी रखते हुए बताया कि इन पदार्थों के निरंतर प्रयोग से रोगी विभिन्न बीमारियों के चलते कैंसर होने से पहले ही मृत्यु का शिकार बन जाता है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में तंबाकू उत्पादों की लत को छोड़ने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं एवं परामर्श उपलब्ध है।
उपायुक्त ने वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर मासिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ किया।
उपायुक्त मुकेश मुकेश रेपसवाल ने इस दौरान वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर 16 जून तक चलने वाले मासिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों में जानकारी और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें चिकित्सकों द्वारा लोगों की जांच के साथ क्षमता विकास को लेकर जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

47 नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त, विकास कार्यों को स्वीकृति के लिए सरकार ने दिए वित्तीय अधिकार

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के 47 नगर निकायों में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी और सचिव को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव...
हिमाचल प्रदेश

देश के महान सपूतों को याद करते हुए उनकी जीवनी को घर-घर में बच्चों को पढ़ानी चाहिए: राघव शर्मा

मेरा रंग दे बसंती चोला से दी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि महापुरुषों व राष्ट्रभक्तों से युवा लें प्रेरणा:डीसी ऊना जनहित मोर्चा व भाषा विभाग के आयोजन में नम हुई हर आँख ऊना ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसानों-बागवानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने, नकदी फसलें उगाने तथा प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के किए जा रहे प्रयास – विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत चनावग के हशकरधार में खंड स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में दी अपनी उपस्थिति एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला हमीरपुर में मॉनसून सीजन में अभी तक 15 करोड़ का नुक्सान : DC अमरजीत सिंह

एएम नाथ। हमीरपुर 02 अगस्त। इस मॉनसून सीजन में जिला हमीरपुर के अधिकांश इलाकों में अभी तक कम बारिश हुई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश एवं तेज हवाओं के कारण सार्वजनिक एवं...
Translate »
error: Content is protected !!