आर्मी के दो मेजर, होटल का कमरा : सीसीटीवी फुटेज और पत्नी पर अवैध संबंध का शक

by
दिल्ली की एक सिविल अदालत ने भारतीय सेना  के दो अधिकारियों के बीच कथित extramarital affair मामले में एक अहम फैसला सुनाते हुए होटल की CCTV फुटेज उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है।
यह याचिका एक मेजर द्वारा दायर की गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर एक अन्य मेजर से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।
कोर्ट का तर्क: होटल में भी निजता का अधिकार होता है
सिविल जज वैभव प्रताप सिंह ने कहा कि होटल में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘निजता का अधिकार’  प्राप्त है जो न केवल उनके कमरे तक सीमित है, बल्कि होटल के कॉमन एरिया में भी किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से सुरक्षित है।  जज ने साफ कहा: किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा होटल में ठहरे मेहमानों की बुकिंग डिटेल्स और CCTV डेटा मांगना निजता का उल्लंघन है। जब तक कथित जोड़े को पक्ष नहीं बनाया गया, तब तक यह जानकारी साझा नहीं की जा सकती।
नैसर्गिक न्याय और निजता का संतुलन जरूरी
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पत्नी और उनके कथित प्रेमी को इस मामले में पक्ष नहीं बनाया गया था जिससे यह याचिका ‘प्राकृतिक न्याय’ (Principle of Natural Justice) के खिलाफ थी।
कोर्ट नहीं है निजी जांच एजेंसी
अदालत ने यह भी दोहराया कि कोर्ट कोई जांच एजेंसी नहीं है जो ऐसे निजी विवादों में साक्ष्य इकट्ठा करने का मंच बने। शिकायतकर्ता को सलाह दी गई कि वह आर्मी एक्ट 1950 (Army Act, 1950) और संबंधित नियमों के तहत उचित कार्रवाई करें।
“The End of the Affair” का हवाला
जज ने अपने आदेश में लेखक Graham Greene के उपन्यास The End of the Affair का हवाला देते हुए लिखा: विवाह की निष्ठा का भार उस पर है जिसने वादा किया, न कि उस व्यक्ति पर जो कभी इस वचन से बंधा ही नहीं था।
SC की जोसेफ शाइन केस की भी चर्चा
सुप्रीम कोर्ट के 2018 के ऐतिहासिक Joseph Shine vs Union of India फैसले का उल्लेख करते हुए कोर्ट ने कहा कि अब इस सोच को खारिज कर दिया गया है कि एक पुरुष किसी और की पत्नी का स्नेह ‘चुरा’ सकता है। ऐसी सोच महिलाओं को स्वतंत्र इच्छा से वंचित करती है और उन्हें वस्तु की तरह पेश करती है।
नई आपराधिक संहिता ने भी रेखांकित किया बदलाव :  कोर्ट ने यह भी कहा कि भारत की नई आपराधिक संहिता  ने भी व्यभिचार को अपराध की श्रेणी से हटा दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आधुनिक भारत  अब लैंगिक पक्षपात और पितृसत्तात्मक धारणाओं को स्थान नहीं देता।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर कार्यालय से थानेदार पुशविंदर सिंह राणा को विदाई पार्टी एवं सम्मान : थानेदार पुशविंदर सिंह राणा ने बहुत ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करके अपने पुलिस विभाग को किया गौरवान्वित – डिप्टी स्पीकर रौड़ी

गढ़शंकर : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने स्थानीय कार्यालय में थानेदार पुशविंदर सिंह राणा को सेवानिवृत्ति एवं विदाई पार्टी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित एक प्रभावशाली कार्यक्रम को संबोधित करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में होने वाले समारोह के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक : सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा

समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी किया जाएगा आमंत्रित रोहित राणा। शिमला :  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार देर सांय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल 11...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू : अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका दोबारा लगाई जाए

रोहतांग : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायकों के साथ हुई बैठक में लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका लगाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपनी ही पार्टी के काम से नाखुश हुए हिमाचल के मंत्री चंद्र कुमार – हिमाचल का संगठन भी पैरालाइज : दिल्ली में कांग्रेस ने मजबूती से नहीं लड़ा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर करारी शिकस्त मिली। लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शून्य सीटों के आंकड़े को आगे नहीं बढ़ा सकी है। दिल्ली में कांग्रेस का...
Translate »
error: Content is protected !!