1 दिन SSP के साथ : वर्दी से प्रेरणाः टॉपर्स ने देखा पुलिस सेवा का असली चेहरा -बारहवीं के होनहार छात्रों ने एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के साथ बिताया प्रेरणादायक दिन – अनुशासन, समर्पण और सेवा का सीखा पाठ

by

 होशियारपुर, 27 मई: कड़ी मेहनत और लगन से बारहवीं कक्षा में ज़िला व प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले तीन मेधावी विद्यार्थियों ने आज पंजाब सरकार की विलक्षण पहल एक दिन एस.एस.पी के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के साथ पूरा दिन बिताया यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुलिस सेवा की कार्यशैलीअनुशासन और समाज के प्रति उत्तरदायित्व से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

                     एस.एस.पी कार्यालय में  दिन की शुरुआत चाय और संवाद सत्र से हुई। एस.एस.पी. मलिक ने छात्रों का स्वागत करते हुए न केवल पुलिस सेवा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालाबल्कि अपने व्यक्तिगत जीवनछात्रकाल और आई.पी.एस. बनने की यात्रा भी साझा की। इस खुले और सहज संवाद ने छात्रों को पुलिस अधिकारी के मानवीय पक्ष से भी परिचित कराया।

इसके पश्चात छात्रों को पुलिस विभाग के विभिन्न केंद्रों जैसे कि कंट्रोल रूमसाइबर सिक्योरिटी सेल, वुमैन सैल, स्टोरेज रुम, सांझ केंद्र, कस्टडी सैल का दौरा कराया गया। उन्होंने देखा कि किस तरह पुलिस बल चौबीसों घंटे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। छात्रों ने केस हैंडलिंग और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के उपयोग को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इसके बाद विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन करवाया गया।  छात्रों को जनसुनवाई सत्र में भी भाग लेने का अवसर मिलाजहां वे आम नागरिकों की समस्याओं को सुनते और उनके समाधान की प्रक्रिया को समझते रहे। यह अनुभव उन्हें यह समझाने के लिए पर्याप्त था कि पुलिस की भूमिका सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैबल्कि यह एक संवेदनशील और उत्तरदायी सेवा है।

एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनतनैतिकता और समाज सेवा को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। बारहवीं में जिले में पहला व दूसरा स्थान हासिल करने वाले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा के छात्र अनुज कुमार, अमर गुप्ता व नौवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा पुनिका ने इस अनुभव को आंखें खोलने वाला और जीवन बदल देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह अनुभव न केवल शैक्षिक सफलता का प्रमाण हैबल्कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर रौड़ी की ओर से गांव मज़ारा डिगरियां और महितापुर की पंचायतों को सोलर सिस्टम ट्रॉलियां भेंट

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  गांव मज़ारा डिगरियां और महितापुर में प्रगति के लिए एक और कदम उठाते हुए विधायक एवं डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने सोलर सिस्टम ट्रॉलियां भेंट की। इस...
पंजाब

आरोपी के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, पीडि़ता को स्टेट प्रोटैक्टिव होम भेजा : सखी वन स्टाप सैंटर ने शारीरिक शोषण की शिकार दिव्यांग पीडि़ता को किया रेसक्यू

होशियारपुर, 10 मार्च: सखी वन स्टाप सैंटर होशियारपुर की ओर से पिछले दिनों 26 वर्षीय दिव्यांग लडक़ी को पांच महीनों से उसके साथ हो रहे शारीरिक शोषण से बचाव कर स्टेट प्रोटैक्टिव होम भेजा...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने व्यापार मंडल को अलग-अलग दिनों व निर्धारित समय के लिए दुकानें खोलने का दिलाया विश्वास

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा की पहल पर जिला प्रशासन व जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की हुई बैठक कोविड-19 के चलते लगाई पाबंदियों संबंधी जिला व्यापार मंडल ने प्रशासन को निर्धारित समय के लिए सभी...
article-image
पंजाब

एसआईएस सिक्योरिटी में भर्ती के लिए मैगा रोजगार मेला 7 को: अपनीत रियात

होशियारपुर : जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से एस.आई.एस. सिक्योरिटी में भर्ती के लिए 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक मैगा रोजगार मेला लगाया जा रहा...
Translate »
error: Content is protected !!