भारी भूकंप के आधार पर होंगे राहत एवं बचाव कार्य : आपदा प्रबंधन को लेकर 6 जून को होगी मेगा मॉक एक्सरसाइज : अमित मैहरा

by
एएम नाथ। चम्बा  :  मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन को लेकर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आज राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ ओरियंटेशन एवं कोऑर्डिनेशन के लिए वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में भाग लिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अमित मैहरा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 6 जून को राज्य स्तर पर एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ज़िला चंबा के सभी उपमंडलों में भारी भूकंप को आधार मानकर राहत एवं बचाब कार्यों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आपदा पूर्वाभ्यास में प्रभावी प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर 3 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज होगी। इसी तरह 6 जून को एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। इसमें ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ जुड़े सभी हित धारक विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों को शामिल किया जाएगा।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने कहा कि चूंकि ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में सभी ज़िला अधिकारी उपलब्ध विभागीय संसाधनों और मानव संसाधन क्षमता का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाने के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन भी सुनिश्चित बनाएंगे।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज के दौरान केंद्रीय सैन्य बलों के अधिकारी विशेष पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, कमांडेंट होमगार्ड कुशल चंद, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा लोक निर्माण दिनेश कुमार सहित राष्ट्रीय जल विद्युत निगम, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस को सताने लगा खरीद-फरोख्त का डर : बीजेपी के संपर्क से बचने को सदस्य राज्य से बाहर गुप्त स्थान पर किए शिफ्ट

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने से पहले ही कांग्रेस को अपने जीतने वाले नेताओं की खरीद-फ़रोख़्त (हॉर्स ट्रेडिंग) का डर सताने लगा है। इसलिए पार्टी ने अभी से खरीद-फ़रोख़्त रोकने की रणनीति बना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर विस क्षेत्र में सीएम के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां शुरू : 22 अक्तूबर को जनसभा को भी करेंगे संबोधित सीएम: पठानिया

धर्मशाला, शाहपुर, 18 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का शाहपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का 22...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बैजनाथ में पेयजल, सिंचाई और सीवरेज पर खर्च हो रहे 190 करोड़ : किशोरी लाल

बैजनाथ, 10 जुलाई :- बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुधार, सिंचाई और मल निकासी योजनाओं पर 190 करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बेटी से दुष्‍कर्म ब्‍वॉयफ्रेंड समेत अन्य व्यक्तियों से कराने वाली भाजपा नेत्री गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्‍तराखंंड के हरिद्वार जिले में एक बेहद शर्मनाक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। अपनी नाबालिग बेटी का दुष्‍कर्म करवाने के आरोप में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार...
Translate »
error: Content is protected !!