होशियारपुर की स्वास्थ्य संस्थाओं को मिले 20 नए हाउस सर्जन – कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने सौंपे नियुक्ति पत्र

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में 20 नए हाउस सर्जनों की नियुक्ति की गई है। इन हाउस सर्जनों को आज सिविल सर्जन कार्यालय, होशियारपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नियुक्ति पत्र कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और होशियारपुर विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने अपने कर-कमलों से सौंपे।

 

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रवजोत सिंह ने नव नियुक्त हाउस सर्जनों को बधाई दी और कहा कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, समयबद्धता और पूर्ण समर्पण के साथ निभाएं।

उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते आपको मानवता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इसे पूर्ण निष्ठा से निभाएं और मरीजों से हमेशा स्नेहपूर्ण व्यवहार करें।

 

विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही आमजन को घर के नज़दीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं समय-समय पर सिविल अस्पताल का दौरा करते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी कर कमियों को दूर किया जा सके।

 

सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इन 20 हाउस सर्जनों की तैनाती जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में की गई है, जिनमें 7 सिविल अस्पताल होशियारपुर, 4 एसडीएच गढ़शंकर, 4 एसडीएच मुकेरियां, 5 एसडीएच दसूहा शामिल हैं।

इस अवसर पर एमआर उन्मूलन कार्यक्रम और हर शुक्रवार डेंगू जागरूकता अभियान से संबंधित साहित्य भी जारी किया गया।

5 वर्ष तक के उन बच्चों, जिन्हें किसी कारणवश टीका नहीं लग पाया है, उन्हें एक महीने के अंतराल पर एमआर (खसरा-रुबेला) के दो टीके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लगवाने की अपील की गई। ये टीके दो खतरनाक बीमारियों से बचाव में सहायक है।

 

इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट गुरबिंदर सिंह पाबला, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग, सहायक सिविल सर्जन डॉ. डी.पी. सिंह, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह, सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. स्वाति शिंहमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी रमनदीप कौर भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशा तस्कर ने कांस्टेबल की गन छीन ली और पुलिस पर तान दी : थाना प्रभारी ने आरोपी पर फायरिंग कर दी

अमृतसर :  पुलिस और एक नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। एक दिन पहले मंगलवार को पुलिस ने एक नशा तस्कर को आठ किलो...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री एक्सीलेंस अवार्ड का हरोली में भव्य शुभारंभ : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 152 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नई परंपरा की हुई शुरुआत*

रोहित जसवाल।  हरोली , 15 जून. हरोली विधानसभा क्षेत्र आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने लिए प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री एक्सीलेंस...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री मान का ट्वीट : कुछ ही देर में करूँगा  एलान

चंडीगढ़ : पंजाब के हित मे आज एक बड़ा लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में किसी ने भी ऐसा फैसला नही। लिया होगा। कुछ ही देर में करूँगा एलान इस ट्वीट को आम आदमी...
article-image
पंजाब

चोरी के मोटरसाइकिल सहित युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसपी तुषार गुप्ता की हिदायतों पर थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर इकबाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी...
Translate »
error: Content is protected !!