पुलिस ने बेरहमी से पीटा -शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति को : चौकी इंजार्ज लाइन हाजिर, गुस्साए लोगों ने चौकी के सामने दिया धरना

by
बठिंडा :   सीआईए-2 स्टाफ में एक सप्ताह पहले कथित तौर पर पुलिस की प्रताड़ना के कारण एक युवक की मौत के लिए बदनाम बठिंडा पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। अब बठिंडा के कैनाल कॉलोनी थाने के अंतर्गत वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मनजीत सिंह द्वारा अपने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से एक ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत लेकर चौकी आए व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने और उसकी पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है।
                जिसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने से गुस्साए लोगों ने चौकी के सामने धरना लगा दिया। अपने ‘तीखे’ भाषण के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले उक्त पुलिस अधिकारी की इस बदमाशी का पता चलते ही इलाके के पार्षद से लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सरूप चंद सिंगला और अकाली दल के नेता जगदीप सिंह गहरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।  जिसके बाद डीएसपी सिटी वन हरबंस सिंह धालीवाल और कैनाल कॉलोनी थाने के एसएचओ हरजीवन सिंह पुलिस चौकी पहुंचे और मौका मुआयना कर मामला एसएसपी के ध्यान में लाया।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रारंभिक सूचना के तुरंत बाद चौकी प्रभारी एएसआई मनजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।  वहीं, अमरपुरा निवासी पीड़ित अमनदीप सिंह कोची ने पुलिस द्वारा की गई पिटाई के लिए बठिंडा के एक अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई, जिसमें चोटों के कुछ निशान मिले हैं।
 घटना :  जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अमरपुरा बस्ती निवासी अमनदीप सिंह अपने एक अन्य दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि अचानक एक ऑटो चालक ने उसे कट मार दिया। जिससे उसकी मोटरसाइकिल ऑटो से जा टकराई। इसके बाद हुए विवाद में जब अमनदीप सिंह ने पीसीआर पर कॉल करके ऑटो चालक की शिकायत की, तो मौके पर पहुंचे थानेदार राम सरूप ने उसे थाने में शिकायत दर्ज करवाने को कहा।
पीड़ित युवक के अनुसार इसके बाद वह अपने पिता हर्षदीप सिंह को लेकर वर्धमान पुलिस चौकी पहुंचा। जहां मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी एएसआई मनजीत सिंह ने उसकी एक न सुनी।  पीड़ित युवक के पिता हर्षदीप सिंह ने दावा किया कि इस दौरान तैश में आए थानेदार ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों की मदद से उसके सामने ही उसके बेटे अमनदीप सिंह की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और उसे चौकी से बाहर निकॉल दिया था।
         जिसके बाद उसने अपने बेटे को बचाने के लिए इलाके के पार्षद के अलावा अन्य लोगों को पुलिस चौकी बुलाया। काफी देर तक उसके बेटे को चौकी के अंदर बिठाएं रखने के बाद जब उन्हें मिलने नहीं दिया गया, तो लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जबकि कई राजनीतिक पार्टी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाएं और धरना शुरू कर दिया।
डीएसपी ने मामले को कंट्रोल किया :  डीएसपी सिटी वन ने मौके पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल किया और पुलिस चाैकी में बिठाएं गए पीड़ित युवक अमनदीप सिंह को छोड़ दिया गया। जिसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। एसएसपी ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए एएसआई मंजीत सिंह को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभगीय कार्रवाई शुरू कर दी है
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दसवीं कक्षा में शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत तथा छात्रा गोरी ने 83 प्रतिशत अंक किए प्राप्त

राजन अरोड़ा। सैला खुर्द  : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजों में डीबी मॉडल स्कूल, नरियाला के छात्र शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत अंक लेकर अपने पिता तरसेम लाल और माता उर्मिला...
article-image
पंजाब

जिले में 12 लाख 87 हजार से ज्यादा वोटर अपने वोट के अधिकार का करेंगे प्रयोग : अपनीत रियात

जिला चुनाव अधिकारी ने अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों की पोलिंग स्टाफ की दूसरी रिहर्सल का लिया जायजा पोलिंग स्टाफ का हौंसला बढ़ाते हुए पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करने की दी हिदायत जिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राखी बांधने का सही समय क्या है? रक्षाबंधन पर 7 घंटे 39 मिनट तक भद्रा का साया

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार कई शुभ संयोगों में पड़ा है. रक्षाबंधन के दिन सावन सोमवार है और श्रावण पूर्णिमा भी है. रक्षाबंधन पर ये दो महत्वपूर्ण व्रत हैं. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने बापू धाम क्षेत्र में पदयात्रा निकाली : जिला न्यायालय के वकीलों से की बातचीत

चंडीगढ़, 1 मई: चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आज बापू धाम क्षेत्र में पदयात्रा की।  जहां उनके साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की, पूर्व मेयर सुभाष चावला...
Translate »
error: Content is protected !!