ऑनलाइन कट जाएगा चालान : शुरू हो गया ये नया सिस्टम ….गाड़ी से हिमाचल जा रहे हो तो न करें ये गलती

by

एएम नाथ। शिमला/ चंडीगढ़ : गर्मियों की छुट्टी में लोग घूमने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं. इन दिनों पर्यटक हरी-भरी वादियों में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं।

ऐसे में अगर आप छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक गलती बिलकुल न करें. वरना ये गलती आपकी जेब पर असर डाल सकती है. इसलिए हिमाचल आने से पहले अपनी गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें. क्योंकि अब यहां टोल प्लाजा पर वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग हो रही है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू हो गया है. ऐसे में हिमाचल आने वाले सभी लोगों को अपनी गाड़ी के सभी जरूरी दस्तावेज तैयार और पूरे रखने होंगे. वरना आपका चालान कट सकता है. हिमाचल आने से पहले ये चेक करे लें कि कहीं आपकी गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर तो नहीं हुए हैं. अगर ऐसा हुआ और आपने चेक नहीं किया तो आपका ऑनलाइन ही चालान कट जाएगा।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी

हिमाचल में आने वाली गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुंचेगी और उसके पास सही दस्तावेज नहीं होंगे, तो चालान कटेगा. ई-डिटेक्शन सिस्टम के तहत अगर किसी गाड़ी की पासिंग नहीं हुई है. गाड़ी ने टोकन टैक्स नहीं दिया है. एसआरटी का भुगतान नहीं किया गया है या फिर गाड़ी की फिटनेस खत्म हो गई है. इसके अलावा इंश्योरेंस खत्म हो गया है तो वाहन का चालान कट सकता है. इसलिए ये सभी दस्तावेज ध्यान से चेक करें।

टोल से गुजरते ही आ जाएगा मैसेज

ये सिस्टम 1 मई से लागू हो गया है. ऐसे में जिन भी गाड़ियों के पास ये डॉक्यूमेंट्स नहीं होंगे तो जैसे ही वह गाड़ी हिमाचल में टोल से गुजरेगी. वैसे ही गाड़ी के चालान कटने का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आ जाएगा. टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम बिना दस्तावेज के गुजरने वाले वाहनों की पहचान फास्ट टैग से लिए गए डेटा के आधार पर करेगा. ये सिस्टम सरकार को टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद लागू किया गया. अब इसी पर रोक लगाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को लेकर हरोली कॉलेज में लगेगा निशुल्क प्रशिक्षण कैंप

ऊना, 18 नवम्बर। ऊना जिला प्रशासन के महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण को समर्पित विशेष कार्यक्रम ‘सामर्थ्य’ के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली में लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को लेकर...
article-image
पंजाब

सरकारी नौकरी करने वाला यदि अपने बच्चे को सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं भेजता है, तो उससे सरकारी सुविधा वापस ले सरकार

गढ़शंकार।    प्रदेश में शिक्षा का स्तर बहुत ही निचले स्तर का है। जिसका मुख्य कारण स्कूलों में पूरा  स्टाफ का न होना है। यह शब्दआदर्श सोशल वैल्फेयर सोसायटी पंजाब के संस्थापक अध्यक्ष सतीश...
article-image
पंजाब

लोगों अकाली दल व कांग्रेस की लौटू नीतियों से परेशान : हरमिंदर सिंह संधू।

आम आदमी पार्टी ने खोला द्विडा रिहाना में चुनाव कार्यलय। माहिलपुर: आम आदमी पार्टी चब्बेवाल से उमीदवार हरमिंदर सिंह संधू ने द्विडा रिहाना में अपने चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी जिला में 13 अक्तूबर से चलेगा समर्थ-2024 का जागरूकता अभियान- अपूर्व देवगन

नुक्कड़-नाटकों से दिया जाएगा भूकंपरोधी भवन निर्माण की तकनीकों का संदेश एएम नाथ।  मंडी, 10 अक्तूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी द्वारा समर्थ-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सुरक्षित भवन...
Translate »
error: Content is protected !!