भरी अदालत में पत्नी के वकील को ही पति ने दिया पीट : संपत्ति को लेकर था विवाद

by
एएम नाथ। शिमला  : हिमाचल प्रदेश के शिमला की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील पर हमला हो गया. कोर्ट में पति और पत्नी के बीच संपत्ति विवाद की सुनवाई चल रही थी. तभी एक पति ने अपनी पत्नी के वकील पर हमला कर दिया।
इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एक  रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार, 5 जून की है. पीड़ित वकील का नाम विवेक श्याम है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने ठियोग के बागैन गांव निवासी हीरा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसकी उम्र 50 साल है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का अपनी पत्नी से संपत्ति विवाद को लेकर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला चल रहा था. श्याम कोर्ट में हीरा की पत्नी विद्या की ओर से पेश हो रहे थे. आरोप है कि हीरा ने वकील को बहस न करने की चेतावनी दी. इस दौरान उसने धमकाया और गालियां भी दीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने कहा कि वह कोर्ट में बहस कर रहा था. तभी हीरा सिंह ने बीच में टोकते हुए मुझे धमकाया. कोर्ट में मजिस्ट्रेट और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे. वकील ने आगे बताया कि जब वह कोर्ट से बाहर निकले, तब आरोपी ने उनका गला पकड़ लिया।  इसके बाद गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज की है. इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) जैसी धाराएं शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक जमानती अपराध है. इस घटना में शिकायतकर्ता को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में हवाई सम्पर्क विस्तार और शिमला व धर्मशाला को नियमित हवाई सेवाओं का मुख्यमंत्री ने किया आग्रह

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट कर हिमाचल प्रदेश में हवाई सम्पर्क को सुदृढ़ करने को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऑडिट पैरों की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट एक माह के भीतर करें प्रस्तुत : इन्द्रदत्त लखनपाल

स्थानीय निधि लेखा समिति ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश अधिकारी ऑडिट पैरों को तुरंत करवाएं निवारण – इन्द्रदत्त लखनपाल ऊना, 16 अक्तूबर – हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक सोमवार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुरुद्वारे के नजदीक बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढंगे के निर्माण कार्य का DC ने किया निरीक्षण

शिमला 13 जुलाई – शिमला गुरुद्वारे के नजदीक सर्कुलर रोड़ के साथ निर्माणधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढंगे के निर्माण कार्य का उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शनिवार को निरीक्षण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ता लोभ में जयराम ठाकुर कर रहे जनादेश का अपमान: बाली

  एएम नाथ। शिमला, 22 मार्च :  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सत्ता के बिना मछली की तरह छटपटा रहे...
Translate »
error: Content is protected !!