माता नवाही देवी मेला विधिवत रूप से शुरू मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने की अध्यक्षता

by
एएम नाथ। सरकाघाट, 14 जून :  उपमण्डल सरकाघाट की ग्रांम पंचायत नवाही में माता नवाही देवी मेला पारंम्परिक शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया।  14 जून से 17 जून तक आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा की उपस्थिति में माता नवाही मन्दिर में पूजा अर्जना के पश्चात हुआ। इस मौके महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।
मेला समिति की अध्यक्षा एसडीएम स्वाति डोगरा ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं प्रधान ग्राँम पंचायत नवाही सुनीता देवी ने महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
May be an image of 10 people, dais and text
इस अवसर पर में सुनील शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि माता नवाही मेला केवल एक पर्व भर नहीं है, यह हमारी महान संस्कृति का जीवंत दस्तावेज है। यह सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जिसमें हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति देखने को मिलती है तथा मेले संस्कृति को संजोए रखने का माध्यम हैं।
May be an image of 5 people, dais and text that says "माता मेला 2025 जला पण्डी বিছ WA न2025 ुभिनन्दन है। मेला कमे् दिनांक 14 जून पका हार्दिक स्वागत नबाही 담리 इनोवेटिव राजकीय आ के विध्यार्थी াসमভरसाकपर セ 嗨"
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए सरकार अनेक कल्याणकारी योजनांए चला रही है। उन्होंने मेले की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष मेले को शानदार तरीके से आयोजित करनेे का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी को मेले की शुभकानाएं दी।
इस से पूर्व सुनील शर्मा ने ग्रांम पंचायत नवाही पगड़ी रस्म में भाग लिया। इसके पश्चात वह माता नवाही देवी मन्दिर गए तथा पूजा अर्चना कर शीश नवाया।
May be an image of 3 people, temple and text
इस अवसर पर मुख्यतिथि व पवन ठाकुर ने 32वीं चिल्ड्रन सांईस काँग्रेस में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों स्नेहा पटियाल और अमन को स्मृति चिन्ह व नकद पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने दसवीं कक्षा में प्रदेश में चौथे स्थान व जिला में अव्वल रहने पर अन्वी सिंह, जमा दो कला में नौवें स्थान पर रही अर्पना कुमारी व जमा दो विज्ञान में दसवें स्थान पर रहे अक्षद चन्देल को भी स्मृति चिन्ह व नकद पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
May be an image of 5 people, dais and text that says "WW समप्रभः। निर्विछ्ा माता मेला 2025 जला पण्डी (금주) 025 नदन है| τ कमेटी दिनांक 14 जून से 1 रभापका हार्दि रागत एव से सजन्य से ही मात हिन हिग.व इनोवेटिव साईस स्य आदश न स्नेह सोेरात ស្ញ៉ុេត 유영법라면에"
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमा दो कला में प्रथम रही शानू चन्देल, जमा दो विज्ञान में प्रथम रही दिक्षा शर्मा, जमा दो कॉमर्स में प्रथम रही कविता देवी, वहीं जमा एक में कला, विज्ञान व कॉमर्स में प्रथम रहे प्रिशा, एकता सैनी, कोमल को जबकि दसवीं में प्रथम रही कशिश को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
May be an image of ‎5 people, dais and ‎text that says "‎WA निर्্बि म्ाता मेला भेला2025 2025 जिला पण्डी و 25 दन है| कमेटी दिनांक : 14 जून से 17 কा हार्दिक सवागत एवं जन्य से ही मात हिन हिमदवल इनोवेटिव साईस इनोवेटिवसाईसमोडल मॉडल જय आदर्श ्वा 1 स्नेहा, um ममता 一 Pa E0 G Bub‎"‎‎
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही से छठी में प्रथम समृद्धि शाव्या, सातवीं में प्रथम अक्षित भारद्वाज, आठवीं में प्रथम अंशिका व नौंवी में प्रथम रही रिद्धिमा को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
May be an image of 6 people and text
इस मौके पर डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, नायब तहसीलदार सरकाघाट सतीश कुमार सुमन, प्रधान ग्राम पंचायत नवाही सुनीता देवी, उप प्रधान ग्राम पंचायत नवाही सतीश कुमार, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सुनील कुमार शर्मा, महासचिव कांग्रेस कमेटी सरकाघाट विद्या सागर शर्मा, उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरकाघाट मोहन सिंह आजाद, उप प्रधान ग्राम पंचायत बाग प्रताप सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर धर्मशाला में परिचर्चा आयोजित : बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर हुआ विमर्श*

एएम नाथ। धर्मशाला, 15 नवम्बर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज धर्मशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

नर्सिंग सेवाओं के प्रशिक्षण के साथ सामाजिक संस्कारों के लिए भी एसएसआरबी की भूमिका अहम : विधानसभा अध्यक्ष

स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा का दीक्षांत समारोह आयोजित कुलदीप सिंह पठानिया ने संस्थान के दीक्षांत समारोह में प्रदान किए डिग्री व डिप्लोमा भविष्य में एक उत्कृष्ट चिकित्सा महाविद्यालय के रूप...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला के दंगल में बरसेंगे लाखों के इनाम : पुलिस अधीक्षक मण्डी साक्षी वर्मा ने किया शुभांरभ*

एएम नाथ। मंडी, 3 मार्च। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक मण्डी साक्षी वर्मा ने कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 5 मार्च तक चलने वाले कुश्ती में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी, छात्रा सुरभि दो दिन पहले ही घर से हॉस्टल लौटी थी

होशियारपुर :  बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका दो दिन पहले ही हॉस्टल लौटी थी। जानकारी के अनुसार, होशियारपुर के...
Translate »
error: Content is protected !!