सीएम रेखा गुप्ता ने करतारपुर साहिब का अपमान किया… माफी मांगें :आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह का आरोप

by
आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह ने दिल्ली बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बीते दिन का एक वीडियो है. मुख्यमंत्री ने हमारे बहुत पवित्र धार्मिक स्थान श्री करतारपुर साहिब को संबोधित किया, उसमें अपमान झलकता है।
सिख समाज के दिल में इस तरीके की शब्दावली के बाद गहरी ठेस पहुंची है. करतारपुर साहिब का इतिहास बहुत महान है. गुरु नानक साहब ने बहुत लंबा अरसा अपने जीवन का वहां बिताया है.
जरनैल सिंह ने कहा कि सिखों के दिल में उस स्थल का बड़ा रुतबा है. मुख्यमंत्री को सिख इतिहास की जानकारी नहीं है. धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी नहीं है. पंजाब के बारे में जानकारी नहीं है. दिल्ली में आप लंबे समय से रह रहे हैं. दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि सिखों के धार्मिक स्थल को किस तरह से संबोधित किया जाता है. कोई बंगला साहिब जाता है तो गुरुद्वारा बंगला साहिब बोलते हैं. इससे आपकी श्रद्धा और मानसिकता झलकती है।
क्या अपनी नेता से माफी मांगने का आग्रह नहीं कर सकते?
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि जिस तरह का संबोधन आपने किया, उससे ज्यादा शर्मनाक बात कोई नहीं हो सकती. बीजेपी के अंदर बहुत सारे सिख नेता हैं. क्या उनके अंदर राजनीति इतनी हावी हो चुकी है, वह अपनी नेता से एक बार माफी मांगने के लिए भी आग्रह नहीं कर सकते?
आप माफी मांगोगे तो सिख समाज माफ कर देगा
उन्होंने कहा, सिखों के दिल बहुत बड़े हैं. माफी देने का जिगरा है. आप माफी मांगोगे तो सिख समाज आपको माफ कर देगा. कैबिनेट में बीजेपी के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. वो मुख्यमंत्री को बताएं कि गुरुद्वारों का धार्मिक स्थलों का संबोधन किस तरीके करते हैं. मुख्यमंत्री माफी मांगने में क्यों हिचक रही है? इससे ठेस पहुंची है. आप माफी मांगें और खेद प्रकट करें।
पूरे पंजाबी और अरोड़ा समाज का अपमान
पार्टी नेता अंकुश नारंग ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया अरोड़ा समाज का अपमान, अब वह समाज से माफ़ी मांगें. मुख्यमंत्री ने पंजाबी और अरोड़ा समाज के ख़िलाफ़ जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया है, वह बेहद ही घटिया और शर्मनाक है. उनकी शब्दावली और भाषा असंवैधानिक है. यह पूरे पंजाबी और अरोड़ा समाज का अपमान है. उन्हें जनता के बीच आकर माफी मांगनी होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

स्कूल का गेट तथा सरिया चोरी : कन्या विद्यालय गढ़शंकर में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम

गढ़शंकर: कन्या विद्यालय गढ़शंकर में चोरों ने चोरी को अंजाम देकर स्कूल का गेट तथा सरिया चोरी कर लिया। स्कूल की मुख्याध्यापिका द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि अज्ञात चोर...
article-image
पंजाब

500 ग्राम हेरोइन बरामद : 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को दो साथियों सहित पुलिस ने तरनतारन से किया गिरफ्तार

तरनतारन : पंजाब पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्स्टेबल रहे जगदीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। अपनी...
article-image
पंजाब

पंजाब विधानसभा में समरसता की भावना की हत्या, राजनीतिक दल जिम्मेदार : तलवाड़

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब विधानसभा में पेश किए गए विधेयक “पंजाब पवित्र धार्मिक ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम अधिनियम, 2025” को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेता संजीव तलवाड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी...
article-image
पंजाब

पूर्व आप विधायक की इनोवा जब्त : विजिलेंस जांच में फंस सकते हैं आप विधायक संदोहा

लैंड स्कैम की करप्शन मनी से खरीदी गई चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी के रोपड़ के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोहा की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी विजिलेंस ब्यूरो ने जब्त कर ली है। यह इनोवा...
Translate »
error: Content is protected !!