जेसी डीएवी कॉलेज दसूहा में दाखिला प्रक्रिया शुरू — पहली काउंसलिंग 23 जून 2025 से

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जेसी डीएवी कॉलेज दसूहा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश महाजन ने प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार से बातचीत के दौरान दी।

प्रो. महाजन ने बताया कि कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से संबद्ध है और यहां अंडरग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जाते हैं। अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए पहली काउंसलिंग 23 जून से 28 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि शेष रिक्त सीटों पर दाखिला 30 जून से शुरू होगा। पोस्टग्रेजुएट कोर्सों के लिए काउंसलिंग 1 जुलाई से आरंभ की जाएगी।

प्राचार्य ने आगे बताया कि कॉलेज की स्थापना 1971 में पंडित जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा की गई थी और आज यह संस्थान शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलों में अपनी उपलब्धियों के बल पर न सिर्फ पंजाब यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में स्थान बना चुका है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर रहा है।

कॉलेज में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में B.Sc. (मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कंप्यूटर साइंस), B.Sc. (बायोटेक), B.A., B.Com., BCA तथा पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में M.A. (पंजाबी, अंग्रेज़ी), M.Sc. (मैथेमैटिक्स, आई.टी., केमिस्ट्री, जूलॉजी, फिज़िक्स) और PGDCA शामिल हैं।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश महाजन ने समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सीतल सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. भानु गुप्ता और डॉ. धर्मिंदर शर्मा भी मौजूद रहे।

कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे समय पर दाखिला लेकर अपनी सीट सुनिश्चित करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सुरीले साजों पर गूंजी स्वर लहरियां : माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2024 के लिए ऑडिशन आरंभ

रोहित भदसाली। ऊना, 2 सितंबर. माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2024 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन अंब कॉलेज के सभागार में आरंभ हो गए हैं। पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया और...
article-image
पंजाब

International Day Against Drug Abuse

SDM encourages recovering addicts to reconnect with mainstream society Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/June 26 : Under the guidelines of the Department of Social Security and Women & Child Development, the District Administration Hoshiarpur organized...
article-image
पंजाब

ई.वी.एम. व वी.वी.पैट्ज की राजनीतिक दलों की उपस्थिति में हुई पहली रैंडेमाइजेशन

 वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई सारी प्रक्रिया, राजनीतिक दलों के प्रकट की संतुष्टी होशियारपुर, 22 अक्टूबर :  अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरन-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चाबा की अध्यक्षता में विधान सभा चब्बेवाल के उप चुनाव संबंधी सभी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

WhatsApp पर मैसेज भेजकर डिलीट करने वालों की शामत ! डिलीटेड मैसेज भी होगा शो

अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आपको ये जानकारी बेहद पसंद आएगी. आप वॉ्टसऐप के डिलीटेड मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो ये ट्रिक ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह...
Translate »
error: Content is protected !!