सड़क पर होने लगी नोटों की बरसात : मची लूट, पुरुष जेब भरने लगे तो महिलाएं दुप्ट्टे में छिपाने लगी

by

जालंधर :  फिल्लौर कस्बे के पास नवांशहर रोड पर अचानक सड़क पर 500-500 रुपये के नोट उड़ते नजर आए। राहगीरों की नजर जब इन नोटों पर पड़ी, तो देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

लोगों में नोट बटोरने की होड़ लग गई। कोई जेब में भरता दिखा, तो कोई दुपट्टे में। मानो सड़क पर पैसों की बरसात हो गई हो।

घटना मना साहिब क्षेत्र के पास की है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की जेब से चलते वाहन में से करीब 20,000 रुपये गिर गए, जिसका उसे पता तक नहीं चला। आसपास के लोगों और दुकानदारों ने नोटों को सड़क पर बिखरते देखा, जिसके बाद कई राहगीर और स्थानीय लोग अचानक वहां जमा हो गए और पैसे लूटने लगे। एक फल विक्रेता ने बताया कि उसने खुद अपनी आंखों से नोट गिरते देखे। उसके अनुसार, एक पीली पगड़ी पहने व्यक्ति सबसे पहले नोट उठाने लगा। कुछ ही देर में एक महिला भी एक टेम्पो से उतरकर नोट समेटने लगी। दोनों ने मिलकर लगभग पूरे 20,000 रुपये उठा लिए और वहां से चले गए।

समाजसेवी ने कुछ पैसे इकठ्ठे किए
हालांकि इस अफरातफरी और लालच भरी भीड़ के बीच एक समाजसेवी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने आसपास के लोगों से बात कर कुछ पैसे इकट्ठे किए और कुल 4,500 रुपये वापस जमा किए। समाजसेवी ने कहा कि अगर पैसे गिराने वाला व्यक्ति उनसे संपर्क करता है, तो वे ईमानदारी से वह रकम उसे लौटा देंगे। यह पहल लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है।

वीडियो भी हो रहा वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में लोग सड़क से पैसे उठाते और भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने इस घटना को और भी चर्चित बना दिया है। जहां एक ओर यह दृश्य समाज की गिरती संवेदनशीलता को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर एक ईमानदार नागरिक की भूमिका उम्मीद की किरण भी जगाती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

पिता का देहांत होने पर अधिकारी उनसे पार्टी मांग रहे :पिता के देहांत को 14 महीने हो चुके , इंतकाल कराने गए तो उनसे प्रति किला 500 रुपए मांगे

चंडीगढ़ : अब आम आदमी पार्टी के एक वर्कर हरिंदर सिंह ने ही पंजाब में बढ़ रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली है। उसने यह मुद्दा मुक्तसर के गांव रामगढ़ चुगा में पहुंची कैबिनेट मंत्री...
article-image
पंजाब

दो संदिग्ध गिरफ्तार : सात किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़, 17 जुलाई :  पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया...
article-image
पंजाब

पुरानी पेंशन लागू करने से इनकार करने पर पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को “कारण बताओ नोटिस” जारी

तीन दिवसीय संगरूर पेंशन मार्च में गढ़शंकर तहसील से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे गारशंकर: पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने गढ़शंकर में एनपीएस कर्मचारियों की बड़ी संख्या के साथ मार्च किया और विधानसभा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

14 कामगार बेहोश- बद्दी के झाड़माजरी में फार्मा उद्योग में : झटका लगने से लिफ्ट में गिरा ड्रम; केमिकल लीक से हादसा, 9 पीजीआई रेफर

एएम नाथ ।बद्दी : बद्दी के झाड़माजरी में फार्मा उद्योग निकविन हेल्थ केयर फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 14 कामगार बेहोश हो गए। इनमें से 9 कामगारों की गंभीर हालत को देखते...
Translate »
error: Content is protected !!