सुंदरनगर : सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम करने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने मंडी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्य शामिल हुए। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 5 जिलों में कॉलेज थे, जिनमें से 2 जिलों को हटाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। विद्यार्थी परिषद ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। विद्यार्थी परिषद ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर चंबा, कांगड़ा, आनी और अन्य कॉलेजों को सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अधीन नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो उचित नहीं है।
इसके इलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सुंदरनगर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा कम करने का विरोध किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि एसपीयू का दायरा कम करना वर्तमान सरकार की शिक्षा के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाता है और विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस दौरान जिला संयोजक साक्षी ने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के कारण एसपीयू को बंद करने की साजिश कर रही है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदर्शन के दौरान सर्वज्ञ गौतम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने के लिए लंबा आंदोलन चलाया ताकि छात्रों को अपना काम करवाने के लिए शिमला न जाना पड़े और उनका परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो सके।
ABVP मंडी यूनिवर्सिटी व जिला सुंदरनगर में किया प्रदर्शन : सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम करने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में
Sep 09, 2023