BJP का कब चुना जाएगा अध्यक्ष.. तारीख हो गई फाइनल

by

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जबकि 20 जनवरी को आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस चुनाव को संगठन पर्व 2024 का नाम दिया गया है. पार्टी ने अभी नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है और माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद उन्हें ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा।

आधिकारिक घोषणा और निर्वाचन मंडल
पार्टी ने बताया कि संगठन पर्व 2024 अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है. आज पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा जारी की गई है. इसके साथ ही निर्वाचक मंडल की सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. यह सूची पार्टी मुख्यालय में जारी की गई।

नामांकन प्रक्रिया
नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस दौरान उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम 4 से 5 बजे तक की जाएगी. इसके बाद, इच्छुक उम्मीदवार शाम 5 से 6 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

मतदाता और इलेक्टोरल रोल
शाम साढ़े 6 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा बयान जारी किया जाएगा. यदि आवश्यक हुआ, तो 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. इस चुनाव के लिए 30 राज्यों से 5708 मतदाताओं का इलेक्टोरल रोल तैयार किया गया है, जो पार्टी के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों को शामिल करता है।

नए अध्यक्ष के सामने होंगी चुनौतियां
नए अध्यक्ष और उनकी टीम के सामने बड़ी जिम्मेदारियां होंगी। जल्द ही पार्टी को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों का सामना करना है. इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं. इनमें से सिर्फ असम में ही बीजेपी की सरकार है।

इसके बाद अगले साल उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में चुनाव होंगे. इनमें से चार राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशा मुक्ति यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे की चपेट से बाहर निकाल कर स्वस्थ, सशक्त तथा उज्ज्वल भविष्य की ओर लेकर जाना: डॉ. रवजोत सिंह

कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी में नशा मुक्ति यात्रा का शुभारंभ होशियारपुर, 16 मई :  पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाई जा रही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुनियोजित विकास को लेकर नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय ऊना ने लगाया जागरूकता शिविर

रोहित जसवाल।  ऊना, 17 फरवरी। ऊना शहर के सुनियोजित विकास को लेकर उपमंडलीय नगर एवं ग्राम योजना कार्यालय ऊना द्वारा सोमवार को नगर परिषद के सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में कांग्रेस के बाद भाजपा को लगा बड़ा झटका : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने दिया इस्तीफा, कहा, अब कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ सकते

एएम नाथ। केलंग : लाहौल स्पीति में सियासी उठा पटक के बीच आज पूर्व मंत्री रामलाल मारकण्डा लाहौल स्पीति पहुँचे। केलंग में आयोजित पार्टी बैठक व शक्ति प्रदर्शन के बीच जब भाजपा टिकट आबंटन कांग्रेस...
हिमाचल प्रदेश

आंगनबाडी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

एएम नाथ। चम्बा : उपमंडल डलहौजी के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 03 पद आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पड़े पदों के लिए कार्यालय उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डलहौजी में 29.11.2024 को...
Translate »
error: Content is protected !!