BPL सूची में गलत तरह से शामिल परिवार होंगे बाहर : सख्ती की तैयारी में सुक्खू सरकार! 

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में गलत तरीके से बीपीएल श्रेणी में शामिल परिवारों पर सख्ती की तैयारी हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐसे परिवारों को सूची से बाहर करने का मन बना लिया है।
राज्य सरकार के इस कदम से बीपीएल परिवारों को मिलने वाला फायदा योग्य परिवारों को ही मिल पाएगा. अप्रैल, 2025 में बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बीपीएल श्रेणी में शमिल होने का नया क्राइटेरिया तैयार करने के लिए भी कहा गया है।
सोमवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इसके लिए क्राइटेरिया 5 जनवरी, 2025 से पहले तैयार किया जाए. इसके बाद इस बारे में मंत्रिमंडल से मंजूरी ली जाएगी. नए दिशा-निर्देशों को जनवरी, 2025 में होने वाली ग्रामसभा में आम जनता के साथ साझा कर दिया जाएगा. राज्य सरकार बीपीएल परिवारों के चयन के लिए सालाना कमाई के क्राइटेरिया में भी बदलाव पर विचार कर रही है।
जिला उपायुक्त करेंगे शिकायत का निपटारा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीपीएल श्रेणी में परिवारों को शामिल करने के लिए पारदर्शिता अपनाई जाएगी. ग्राम सभा की ओर से जिन परिवारों को बीपीएल में शामिल करने के लिए कहा जाएगा, उसके लिए सब डिविजन पर दो सदस्यों की कमेटी का गठन होगा. इसका सत्यापन करने के लिए सब डिविजन स्तर उप मंडलाधिकारी (SDM) और खंड विकास अधिकारी (BDO) की दो सदस्यीय समिति गठित होगी. बीपीएल परिवारों की अंतिम सूची से संबंधित कोई भी आपत्ति या शिकायत उपायुक्त और मंडलायुक्त को दी जा सकती है. इनके पास इन शिकायतों की समीक्षा और समाधान करने का अधिकार होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार से आईजीएमसी पहुंचाया

 शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को विशेष अधिमान देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

संकट में पीड़ितों का सहारा बनकर खड़ी है जयराम सरकार: प्रो. राम कुमार , हरोली में 56 परिवारों को बांटे 75 लाख रूपये के चैक

ऊना : संकट के समय में अपनों को खो देने की अपूर्णीय क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन राज्य की जयराम सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावितों का सहारा बनकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मपुर क्षेत्र में बांस निर्मित परियोजना को सीपीडी नागेश गुलेरिया ने की एक करोड़ रुपये की घोषणा : जाइका प्रोजेक्ट को शिखर पर पहुंचा रहे नागेश गुलेरिया : चंद्रशेखर

धर्मपुर, मंडी :   हिमाचल प्रदेश में जाइका वानिकी परियोजना को शिखर पर पहुंचाने के लिए मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया सराहनीय कार्य कर रहे हैं। यह बात बुधवार को जिला मंडी के धर्मपुर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

छात्रों ने साथी छात्र की रहस्यमय मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रैफिक जाम कर किया प्रदर्शन

साढ़े तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी स्पीकर, डीएसपी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मुख्य मार्ग पर लगाया धरना किया खत्म गढ़शंकर, 10 अक्टूबर : गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित गुरसेवा...
Translate »
error: Content is protected !!