CISCE Result :- बेटियों ने पंजाब में लहराया परचम : 10वीं में दामिनी ने पाए 98% अंक, 12वीं में अगम 97% के साथकिया टॉप

by
चंडीगढ़ । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने कक्षा 10वीं आईसीएसई और 12वीं आईएससी परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। मजीठा रोड स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सीआईएससीई द्वारा घोषित दसवीं व 12वीं कक्षा के परिणामों में अपना लोहा मनवाया है।
दसवीं कक्षा की दामिनी, वृंदिका व नवलीन ने संयुक्त रूप से 98 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा के परिणाम में अपनी छाप छोड़ी है।  वहीं 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में अगम ने 97.75 प्रतिशत, अर्पिता वर्मा ने 97.50 प्रतिशत और बिसमन कौर ने 97.25 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं की यह तीनों छात्रा कॉमर्स स्ट्रीम की है। दैनिक जागरण ने होनहार विद्यार्थियों से बातचीत की है और उनकी सफलता का राज जाना।
वृंदिका मेहरा का सपना एमबीए कर अपना करियर बनाना
दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ 490 अंक हासिल करने वाली वृंदिका मेहरा का सपना एमबीए कर अपना करियर संवारने का है। उसने बताया कि उसकी दिलचस्पी बिजनेस में है। इसलिए वह 12वीं के बाद बीए करेंगी। प्लस वन की पढ़ाई वह कामर्स स्ट्रीम से पढ़ेगी। पिता पंकज मेहरा अकाउंट्स का काम करते है और मां रेणुका मेहरा हाउस वाइफ है। पिता पंकज मेहरा को अपना आदर्श बताने वाली वृंदिका मेहरा ने बताया कि वह एमबीए करके एक मुकाम हासिल करेंगी और समाज में अपनी पहचान बनाएंगी। उन्होंने बताया कि हमेशा अपनी पढ़ाई में निरंतरता रखी है। तभी उन्हें अच्छे अंक मिले है।
दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ 490 अंक हासिल करने वाली दामिनी महाजन को साइंस विषय प्रिय लगता है। वह आगे की पढ़ाई मेडिकल स्ट्रीम से करेंगी। उनका सपना डॉक्टर बन कर अपने माता-पिता का सहारा बनना है। उसके पिता वरिंदर महाजन पंजाब स्टेट पावर कॉम कॉरपोरेशन लिमिटेड में एएओ के पद पर कार्यरत है। मां शैफाली गुप्ता हाउस वाइफ है। दामिनी ने बताया कि उसने सोचा नहीं था कि इतने अच्छे अंक आएंगे। उसने अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखी। कभी गैप नहीं लाया। घर में उसने पांच घंटे स्टडी की है। जिसका फल उसे अच्छे अंकों के रूप में मिला है।
दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ 490 अंक हासिल करने वाली नवलीन कौर का सपना डाक्टर बनने का है। उसने बताया कि वह एम्स में एडमिशन लेना चाहेगी और वहां से ही वह डाक्टर बन कर निकलेगी। उसने बताया कि निरंतर स्टडी के कारण उसके इतने अच्छे अंक आए है। नवलीन कौर के पिता बरिंदरजीत सिंह डाक्टर है और मां रमनदीप कौर भी डाक्टर है। माता पिता की तरह ही नवलीन कौर डाक्टर बनना चाहेगी। उसने कहा कि उसका प्रदर्शन आगे भी ऐसा रहे वह इसका भरसक प्रयास करेगी। आगे वह मेडिकल स्ट्रीम से पढ़्ाई कर अपना भविष्य संवारेगी।
अगम का सपना चार्टड अकाउंटेंट बनना
12वीं कक्षा मे 97.75 प्रतिशत के साथ 391 अंक हासिल करने वाली अगम का सपना चार्टड अकाउंटेंट बनने का है। उसने बताया कि 12वीं की परीक्षा में उसने अच्छी तैयारी की थी, जिसका फल उसे अच्छे अंकों के रूप में मिला है। उसकी 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए मां ने भी खूब सहयोग किया। कभी उसे घर का काम करने के लिए कहा। पिता संदीप सिंह ट्रेवल एजेंट के रूप में कार्यरत है और मां मंदीप कौर हाउस वाइफ है। पिता संदीप सिंह ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जताई और उसके अच्छे भविष्य के लिए कामना की है।
12वीं कक्षा मे 97.55 प्रतिशत के साथ 390 अंक हासिल करने वाली अर्पिता वर्मा का सपना चार्टड अकाउंटेंट बनने का है। अर्पिता वर्मा ने बताया कि उसने निरंतर स्टडी की है और हर चेप्टर का गहनता से अध्ययन किया है जिसके कारण वह शानदार अंक लेने में सफल रही है। पिता मुकेश वर्मा व मां मीरा कंधारी अपनी बेटी की सफलता को लेकर काफी खुश थे। अर्पिता का कहना है कि अध्यापकों द्वारा पढ़ाए गए मैथड को अपनाए कभी आप लक्ष्य से नहीं चूकेगे।
12वीं कक्षा मे 97.25 प्रतिशत के साथ 389 अंक हासिल करने वाली बिसमन कौर बिजनेस विश्लेषक के रूप में समाज में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करना चाहती है। बिसमन के पिता जगदीप सिंह प्राइवेट जॉब करते है और मां अनूप कौर टेलर है। बिसमन ने बताया कि उसने कभी पढ़ाई से दिल नहीं चुराया। दिल लगा कर पढ़ा है। पढ़ाई को उसने कभी बोझ नहीं समझा। इसलिए उसने अपने मनपसंद नंबरों के साथ 12वीं की है। उसने कहा कि वह आगे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीतोड़ मेहनत करेगी।
लड़कियों का रहा दबदबा
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की ओर से घोषित किए गए 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा। सेक्रेड हार्ट स्कूल गल्र्स की लड़कियों ने परचम फहराया है।
 चेक करें रिजल्ट… काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) के 12वीं व 10वीं के परिणाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सीआईएससीई डॉट ओआरजी पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को आईसीएसई और आईएससी का चयन कर अपना यूनिक आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है। सब्मिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। वेबसाइट के अलावा परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं। कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12 वीं (आईएससी) के लिए सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी। बीते वर्ष 6 मई को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं रिजल्ट 6 मई को आया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

ठेके पर भर्ती डाकटरों  सहित सभी कर्मचारियों को रेगूलर करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी पंजाब सरकार के खिलाफ नारेवाजी

गढ़शंकर:एनआरएचएम इंप्लाईज एसोसिएशन, पंजाब के आहावान पर आज तीसरे दिन भी पीएचसी पोसी में काम बंद कर कर्मचारियों ने हड़ताल कर रोष प्रर्दशन किया गया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी भी की...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में तीयां के समागम दौरान मुकावले में गुरप्रीत वनी विजेता

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में अध्यापक दिवस पर तीयां तीज समागम करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा में संपन हुया। समागम का प्रबंध कालेज के वुमैन सैल की...
article-image
पंजाब

सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गांव पद्दी सुरा सिंघ में नए सैशन से पहले सुखमनी साहिब का पाठ करवाया

गढ़शंकर : प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में नया सत्र शुरू होने पर सरकारी स्कूलों के शिक्षक घर गए जाकर बच्चों को प्रेरित कर रहे है और उनके अभिभावकों से संपर्क कर सरकारी सकूलों...
article-image
पंजाब

रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में नशे के खिलाफ विशेष जागरुकता समागम : केंद्रीय जेल व अन्य स्थानों पर भी नशे के खिलाप करवाए गए प्रोग्राम

होशियारपुर, 13 अक्टूबर: जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर दिलबाग सिंह जौहल के दिशा निर्देशों पर आज सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी के नेतृत्व में रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट...
Translate »
error: Content is protected !!