CISF महिला कांस्टेबल के खिलाफ IPC की धारा 323 और धारा 341 के तहत FIR दर्ज : दोनों जमानती धाराएं, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

by

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद से हंगामा मचा हुआ है।इस मामले में आरोपी CISF कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इससे पहले CISF ने आरोपी महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए थे। इस मामले में संबंधित थाना पुलिस ने CISF की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ IPC की धारा 323 और धारा 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों जमानती धाराएं हैं और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर 6 जून को कंगना रनौत दिल्ली लौट रही थीं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बवाल खड़ा हो गया। यहां सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया।  कंगना रनौत की शिकायत CISF ने आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया और अब FIR भी दर्ज करा दी है। इस पूरी घटना के समय CISF की उस महिला कांस्टेबल का बयान भी सामने आया था, जिसपर कंगना ने मारपीट के आरोप लगाए। वीडियो में आरोपी जवान कहती दिख रही है, ‘इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं।वहां मेरी मां भी थी’।

घटना के बाद कंगना ने शेयर किया था अपना वीडियो :  अब थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं बिल्कुल सेफ हूं, ठीक हूं। आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। मैं वहां सिक्योरिटी चेक करने के बाद जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे चेहरे पर चांटा मारा और गालियां देने लगी। तो जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?।

4 साल पहले किए कंगना के ट्वीट से नाराज थी आऱोपी कांस्बेटल :  कंगना रनौत ने 4 साल पहले किसान आंदोलन के समय एक ट्वीट किया था। कंगना रनौत ने इस ट्वीट में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते और उन्हें बिलकिस बानो कहा था। कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था।

CISF ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश  : समाचार एजेंसी  के मुताबिक एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी प्रदान करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अब तक उनके खिलाफ कोई सतर्कता जांच या सजा नहीं हुई है, उनके पति भी उसी हवाई अड्डे पर तैनात हैं।।वहीं, घटना को गंभीर मामला बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गंभीर कार्रवाई की मांग की और कहा कि पैनल ने इस मामले को CISF के साथ उठाया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने संभाला कार्यभार

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया व सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दी बधाई एएम नाथ। शिमला : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार आज (रविवार) दोपहर बाद शिमला स्थित राजीव भवन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इंद्रदत्त लखनपाल ने फ्रेश जूस हमारे साथ पिया, मैंने सोचा सब ठीक, बड़सर के विधायक कहकर गए कि पहला वोट डालना, मैं सब पर नजर रखूंगा – सुक्खू

एएम नाथ।बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव आखिरी चरण में होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी प्रचार कर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरियाणा की पंजाब से लगती सीमाओं पर जबर्दस्त नाकाबंदी : छावनी में तबदील हरियाणा-पंजाब सीमाएं

चंडीगढ़  :  किसानों को रोकने के लिए हरियाणा की पंजाब से लगती सीमाओं पर जबर्दस्त नाकाबंदी कर दी गई है । शम्भू बॉर्डर से टिकरी तक सभी सीमाओं और छोटे-बड़े रास्तों पर पुलिस व...
article-image
पंजाब

The grand festival of Blind

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/Nov.6 : The Blind T20 Cricket Tournament, being organized by the Disabled Person Welfare Society (Registered), Hoshiarpur, is set to begin today. This information was shared by the society’s President, Sandeep Sharma,...
Translate »
error: Content is protected !!