CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है… नवजोत सिद्धू की पत्नी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद क्यों कहा ऐसा?

by

चंडीगढ़ : पंजाब की राजनीति में कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू फिर सक्रिय हो गई हैं। नवजोत कौर ने शनिवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर समेत प्रमुख मुद्दे उठाए. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए। नवजोत कौर सिद्धू ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सिद्धू को सीएम फेस बनाएगी, तभी वो एक्टिव होंगे नहीं तो वह टीवी में काफी पैसा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू कांग्रेस से अटैच हैं. प्रियंका गांधी के साथ अटैच हैं, फिर भी उन्हें ये लग नहीं रहा कि सिद्धू को विरोधी प्रमोट होने देंगे, क्योंकि कांग्रेस में पांच-पांच सीएम फेस पहले से बने हुए हैं और वो कांग्रेस को हराने में लगे हुए हैं।

क्या बीजेपी में वापसी करेंगे नवजोत सिंह :  उन्होंने कहा कि ऊपर वालों को शायद समझ आ जाए तो बात दूसरी है. कोई भी पार्टी उन्हें ये ताकत दे दे कि वो पंजाब को सुधार सकें. हां हम रिजल्ट दे सकते हैं. हम पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे. जब नवजोत कौर से सवाल किया गया है कि अगर बीजेपी कोई जिम्मेदारी दे देती है तो क्या नवजोत सिंह सिद्धू वापसी करेंगे. इस सवाल पर नवजोत कौर ने कहा कि मैं उनकी तरफ से नहीं बता सकती. वहीं जब पूछा गया कि कांग्रेस अगर उन्हें जिम्मेदारी देती है या आगे लाती है तो क्या वो वापिस राजनीतिक फ्रंट में आएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया- हां, वो आ जाएंगे, लेकिन फिलहाल वो अच्छा पैसा कमा रहे हैं, वो खुश हैं।

500 करोड़ की अटैची जरूरी :  जब उनसे सवाल किया गया कि आपने पैसे देने की बात कही है, क्या आपसे किसी पार्टी ने पैसे की मांग की है? इस पर उन्होंने कहा- नहीं, हमसे किसी भी पार्टी ने पैसे की मांग नहीं की है. मगर CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है. बिना अटैची के सीएम नहीं बना जा सकता है. उन्होंने कहा कि अभी पंजाब कांग्रेस में पांच-पांच सीएम फेस घूम रहे हैं. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू को कैसे मौका मिलेगा. अगर कांग्रेस हाईकमान ही फैसला कर ले कि नवजोत को आगे लाना है तो फिर कोई रोक नहीं सकता है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में 74.05% वोटिंग : बैलेट पेपर से टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर इस बार कुल 74.05 प्रतिशत वोटिंग की है, लेकिन जब इसमें बैलेट पेपर की संख्या भी जुड़ जाएगी तो इस बार की वोटिंग पर्सेंटेज पिछले सभी रिकॉर्ड...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चल रहे शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

युवती निर्वस्त्र हाल में गांव पहुंची तो लोगों का दरवाजा पीटा : ग्रामीणों ने उसे कपड़े दिए और पुलिस – आरोपी  अरेस्ट को दी सूचना

गोरखपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सहजनवां थाना क्षेत्र के रानूखोर गांव के पास आजमगढ़ की एक युवती से गैंगरेप किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को बेसुध...
Translate »
error: Content is protected !!