DC मनमोहन शर्मा ने दिए पेंशनरों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के निर्देश

by
सोलन : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उपायुक्त सोलन आज यहां पेंशनर्स की समस्या से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने बैठक में आए अधिकारियों को पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित प्रपत्रों को तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की राज्य स्तर की विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने ज़िला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले पेंशनरों को यथोचित सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर ने अपने जीवन का स्वर्णिम काल प्रदेश को दिया है। सभी को उनका सम्मान सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने पेंशनर संगठनों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं को समय पर सम्बन्धित विभागों को पहुंचाएं ताकि आगामी बैठकों में विभिन्न समस्याओं का उचित निदान हो सके।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपमंडल स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में वरिष्ठ नागरिकों का उपचार नियमानुसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर 104 नंबर पर चिकित्सा संबंधी सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक टैली मेडिसन परामर्श सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को ई-संजीवनी पोर्टल की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों से पेंशनरों के लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए समय पर बजट की मांग करें ताकि लंबित चिकित्सा बिलों की अदायगी समय पर की जा सके।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, सहायक आयुक्त डॉ. स्वाति गुप्ता, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा श्रीकांत नेगी, पेंशनर संगठन के प्रधान जयनंद शर्मा तथा के.डी शर्मा, महासचिव रोशन लाल, महिला विंग की उप प्रधान अंजना शर्मा, कानूनी सलाहकार रोशन लाल, ज़िला सोलन उपाध्यक्ष जी.आर. भारद्वाज महासचिव जगदीश पंवर, प्रधान पट्टा बरावरी-हरिपुर इकाई व ज़िला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप, चायल यूनिट के प्रधान हरिदत्त शर्मा, सायरी यूनिट के प्रधान बेली राम राठौर, मुख्य सलाहकार पलक राम कश्यप, राज्य प्रतिनिधि रूप राम शर्मा, कुनिहार यूनिट के प्रधान जगदीश सिंह, नालागढ़ यूनिट के प्रधान नरेश घई, उप प्रधान दलीप राणा, सोलन सिटी यूनिट के प्रधान मनोहर सिंह कंवर, कुठाड़ यूनिट के प्रधान ईश्वर दत्त शर्मा, बरोटीवाला प्रधान अक्षय राम चौधरी, पट्टा महलोग के पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, सायरी इकाई के महासचिव भूमि नन्द राठौर, उप प्रधान राम लाल शर्मा, सुन्दर सिंह ठाकुर सहित पेंशनर संगठन के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आत्मा को परमपिता परमात्मा से जोड़ने का कार्य कर रही ब्रह्मकुमारीज़ : मंत्री वीरेंद्र कंवर

ऊना : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत हटली के गांव सतरूखा में राजयोगिनी दीदी जानकी जी की द्वितीय पुण्यस्मृति के अवसर तथा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत परमात्मा अनुभूति...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सावधान! ऐसे भी खाली हो सकता है आपका बैंक खाता : वेबसाईटों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर से साइबर ठगी का रिस्क, अधिकतर वेबसाईटों पर फर्जी नंबर, शातिर लोगों को लगा रहे चूना

साईबर ठगों से बचने को साईबर सेल शिमला ने जारी की एडवाइजरी एएम नाथ। शिमला : ऑनलाईन सर्च किए हुए नंबरों से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। अपनी समस्याओं को सुलझाने के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रेप के झूठे इल्जाम में 4 साल जेल में बंद रहा युवक : अब महिला भी काटेगी उतनी सजा ,जितनी सजा पुरुष ने काटी उतनी : देना होगा ₹5 लाख जुर्माना – बरेली कोर्ट

कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित अजय उर्फ राघव खुश तो हैं लेकिन उन्हें यही लग रहा है कि ऐसे इल्जाम अदालतों में खत्म हो जाते हैं लेकिन समाज उन्हें उसी नजर से देखता...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से...
Translate »
error: Content is protected !!