DC ने भतीजी से की लव मैरिज : लड़की बोली- शादी तो चाचा से ही करूंगी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

by

बिहार के बेगूसराय में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींचा है. यहां के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने अपनी ही भतीजी सजय सिंधु से प्रेम विवाह किया, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई. यह मामला तब सामने आया जब सजय के परिवार वालों ने शिव शक्ति पर अपहरण का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शुरुआत में इस मामले ने काफी विवाद खड़ा कर दिया क्योंकि सजय के परिजनों ने इसे एक आपराधिक मामला बताया, लेकिन बाद में स्थिति बदल गई जब दोनों प्रेमी खुद सामने आए और अपनी प्रेम कहानी सबको बताई.

डिप्टी कमिश्नर ने की भतीजी से की लव मैरिज
सजय के चाचा अरुण कुमार राय ने नगर निगम के मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से मिलकर शिव शक्ति के खिलाफ शिकायत की थी. अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि शिव शक्ति, जो उसका चचेरा भाई है, उसने उनकी भतीजी का अपहरण कर लिया है. यह आरोप गंभीर था, जिसके बाद मेयर ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच शुरू करवाई.

लंबे समय से चल रहा था अफेयर
लेकिन जब शिव शक्ति और सजय खुद सामने आए, तो उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया और बताया कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है, अपहरण जैसी कोई बात नहीं है. इस खुलासे के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया और लोगों का ध्यान इस अनोखी प्रेम कहानी पर केंद्रित हो गया.
लड़की बोली- प्यार किया है कोई गुनाह नहीं
सजय ने मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया कि प्रेम करना व्यक्तिगत निर्णय है और इसमें किसी का दखल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है, वह बिल्कुल गलत है. अगर उनका अपहरण हुआ होता, तो वे इस तरह से खुलकर सामने नहीं आ पाती. सजय ने यह भी बताया कि प्रेम विवाह के बाद से ही उन्हें और शिव शक्ति को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके वैवाहिक जीवन में जानबूझकर मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं और इस तरह के प्रयासों से वे बेहद चिंतित हैं. सजय ने यह भी कहा कि लव मैरिज के बाद उन्होंने काफी कठिनाइयों का सामना किया है और अब वे चाहते हैं कि उन्हें इस तरह की परेशानियों से राहत मिले.

घर वालों ने झूठा केस किया
शिव शक्ति ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि वे वैशाली प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रेम विवाह है, अपहरण नहीं, और इस मामले में कोई अनैतिक कार्य नहीं हुआ है. शिव शक्ति ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रशासन उनका समर्थन करे और उन्हें सुरक्षा प्रदान करे ताकि वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

प्रशासन से की सुरक्षा की मांग
इस घटना ने वैशाली जिले के लोगों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि शिव शक्ति और सजय दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनके रिश्ते को लेकर समाज में विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस अनोखी प्रेम कहानी ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह देखना बाकी है कि आगे इस मामले में क्या होता है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खरड़ की मीना शर्मा को बीकानेर में बीकाणा ब्लड सेवा समिति दुारा आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में किया गया सम्मानित

खरड़ : बीकाणा ब्लड सेवा समिति(रजि) दुारा बीकाणा की शान, रक्तवीरों का सम्मान के तहत नेशनल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन राजस्थान के बीकानेर में किया। जिसमें विभिन्न ब्लड डोनेशन से संबंधित नैशनल कोआर्डीनेटरों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद उपचुनाव का परिणाम घोषित

एएम नाथ।  सुजानपुर 30 सितंबर :  जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के लिए उपचुनाव में प्रवीण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है। सोमवार को सुजानपुर में हुई मतगणना में प्रवीण कुमार को 1964...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीन और विद्यार्थी यूक्रेन से ऊना वापस पहुंचे

ऊना 3 मार्चः यूक्रेन में फंसे जिला ऊना के तीन अन्य विद्यार्थी सकुशल घर वापस आ गए हैं। वीरवार को वापस लौटे विद्यार्थियों में से एक दौलतपुर चौक, एक सैंसोवाल तथा एक गलुआ का...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल पंडोरी बीत के इंस्पायर अवॉर्डी  रजनीश, धवनप्रीत व ध्रुव चौहान का विशेष सम्मान 

गढ़शंकर, 28 फरवरी: इंस्पायर अवार्ड के लिए राशि प्राप्त करने पर  सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत के इंस्पायर अवॉर्डी रजनीश, धवनप्रीत व ध्रुव चौहान का विशे सम्मान किया गया। भारत सरकार के विज्ञान और...
Translate »
error: Content is protected !!