DC व SSP ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा : मुख्य मेहमान के तौर पर स्पीकर पंजाब विधान सभा कुलतार सिंह संधवा करेंगे शिरकत

by

होशियारपुर, 10 अगस्त :   डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि पुलिस लाईन होशियारपुर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस संबंधी जिला स्तरीय समारोह  हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों के प्रमुखों को सौंपी गई जिम्मेदारी गंभरीता व तनदेही से निभाने के निर्देश दिए। वे आज पुलिस लाइन ग्राउंड में विभाग प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें स्पीकर पंजाब विधान सभा कुलतार सिंह संधवा मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समागम में विभिन्न स्कूलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व पी.टी.शो के अलावा विभिन्न सुरक्षा बलों की ओर से शानदार मार्च पास्ट होगा। इस दौरान जहां मुख्य मेहमान की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में विलक्षण सेवाएं देने वालों का भी सम्मान होगा। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, मैडिकल सुविधा, ग्राउंड की सफाई, स्टेज की सजावट, पीने के पानी की व्यवस्था आदि अन्य जरुरी व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनाई जाने वाली हिदायतों से अधिकारियों को परिचित करवाया व पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

आपदा में नष्ट हो चुके घरों के लिए मुआवजे की राशि 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख किया – पालमपुर में मुख्य एसडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान किया जाएगा स्थापितः मुख्यमंत्री

जलवायु परिवर्तन के कारण आपदा की घटनाओं में हुई वृद्धि , मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस समर्थ-2024 कार्यक्रम की अध्यक्षता की पालमपुर : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस...
article-image
पंजाब

डॉ. धर्मपाल साहिल के उपन्यास “मन्हे” पर परिचर्चा आयोजित

गढ़शंकर । कंडी क्षेत्र के जीवन से जुड़े उपन्यास ‘पथराट’ से लोकप्रिय हुए प्रख्यात साहित्यकार प्राचार्य डा. धर्मपाल साहिल का उपन्यास “मन्हे” फिर से चर्चा में है। यह सुंदर बहुआयामी उपन्यास आत्महत्या के बजाय...
article-image
पंजाब

चंडीगढ़ में गयारह सितंबर को होने वाली मुलाजम पैंशनर रैली में होशियारपुर में भारी संख्यां में जाएगे मुलाजम: मुकेश

गढ़शंकर: पंजाब व यूटी मुलाजम तथा पैंशनरज सयुंक्त फ्रंट दुारा छेहवें पे कमिशन में संशोधन करन संबंधी, पुरानी पैंशन बहाल करवाने, कच्चे मुलाजम पक्के करवाने आदि मुलाजमों व पैशनरों की मागों की प्राप्ति के...
article-image
पंजाब

दुबई से चक्क सिंघा की सरबजीत कौर एसपीएस ओवराय के प्रत्यनों से अमृतसर ऐयरर्पोट पहुंची, देर रात घर पहुंचेगी

गढ़शंकर: एसपीएस ओबराय के प्रत्यनों से गांव चक्क सिंघा की 43 वर्षीय की सरबजीत कौर अन्य गयारह महिलाओं सहित देर शाम अमृतसर ऐयरर्पोट पर वह पुहंच गई और अपने बेटे बलजिंद सिंह व बेटी...
Translate »
error: Content is protected !!