DIET होशियारपुर द्वारा लिंग संवेदीकरण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जेंडर चैंपियंस प्रशिक्षण आयोजित

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (DIET), होशियारपुर द्वारा “चानन रिशमन” कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक नोडल जेंडर चैंपियंस के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह परिवर्तनकारी कार्यक्रम पंजाब सरकार, Breakthrough और J-PAL (अब्दुल लतीफ़ जमी़ल पॉवर्टी एक्शन लैब) के त्रिपक्षीय सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पंजाब के स्कूलों में लिंग-समानता आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है।

इस प्रशिक्षण का संचालन DIET होशियारपुर की जिला संसाधन व्यक्तियों डॉ. रितु कुमरा और डॉ. अर्जुना कटाल द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. रितु कुमरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ब्लॉक स्तर के जेंडर चैंपियंस को तैयार करना है, जो आगे चलकर विद्यालयों में शिक्षकों को लिंग-संवेदनशील शिक्षण प्रथाओं के लिए प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने Breakthrough, J-PAL और पंजाब सरकार के सहयोग व दृष्टिकोण की सराहना की, जिन्होंने Gender Transformative Education System (GTES) की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

प्रशिक्षण में प्रमुख विषयों जैसे कि लिंग समाजीकरण, परिवार, शिक्षा, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, मीडिया और प्रौद्योगिकी जैसी संस्थाओं की भूमिका, तथा जेंडर नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारियों—जो शिक्षकों को जेंडर इक्विटी पाठ्यक्रम में सहायता करते हैं—पर विस्तार से चर्चा की गई।

Breakthrough संस्था से आए प्रतिनिधि श्री मनीष ने Diksha App और Punjab Educare App पर उपलब्ध सामग्री और संसाधनों का उपयोग कर कक्षा में लिंग संवेदनशीलता को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर एक प्रभावशाली सत्र आयोजित किया।

इस कार्यक्रम को संवादमूलक चर्चाओं, संसाधनों की साझेदारी और पंजाब में एक समावेशी तथा लिंग-समानता आधारित शिक्षा प्रणाली की स्थापना के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता ने खास बना दिया। प्रतिभागियों ने अपने-अपने ब्लॉकों में इस प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने और परिवर्तन के वाहक बनने की उत्साही भावना व्यक्त की।

प्रशिक्षण में जिला रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (DRC) श्री अंकुर शर्मा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 11 वर्षों में 27 करोड़ लोगों का अत्यधिक गरीबी रेखा से बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता दीक्षा सुधु द्वारा जारी प्रेस नोट में विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि मोदी सरकार के 11...
article-image
पंजाब

2233 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित, महिलाओं,बच्चों और अन्य कमजोर वर्गों के सामाजिक कल्याण के लिए : मंत्री प्रो. चंद्र कुमार

प्रदेश सरकार गरीब एवं कमजोर वर्गों के कल्याण पर दे रही विशेष बल : चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने वासा तथा वनतुंगली पंचायत में सुनी जनसमस्याएं। नगरोटा सूरियां 30 मई :कृषि व पशु पालन...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

4 की मौत : कार-कैंटर दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची व दो महिलाओं सहित चार की मौत।

सैला खुर्द – होशियारपुर-गढ़शंकर सड़क पर सैला खुर्द के पास कार व कैंटर के दरम्यान हुई भीषण दुर्घटना में दो महिलाओं व एक पुरुष की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप...
Translate »
error: Content is protected !!