ED ने रूपनगर जिले के 13 खनन ठिकानों पर की छापेमारी : 3.5 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद – सूत्रों के मुताविक अवैध खनन मामले में ‘नसीबचंद व श्री राम क्रशर’ और अन्य भी शामिल

by

रूपनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पंजाब में ED ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध खनन मामले में ED की टीमों ने 13 ठिकानों पर छापा मारा। रूपनगर जिले के आसपास भोला ड्रग्स मामले से जुड़ी जांच में ईडी ने 13 खनन ठिकानों पर छापेमारी की। ED ने बुधवार को मुख्य आरोपी जगदीश सिंह उर्फ ​​भोला से जुड़े मादक पदार्थों से जुड़े धन शोधन मामले के तहत पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली। जिसमें ईडी को अबतक 3.5 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है। पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को होने है। वोटिंग से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने यहां बड़ा एक्शन लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, रूपनगर जिले में कुल 13 परिसरों पर छापेमारी की गई। ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि भोला मामले में एजेंसी द्वारा कुर्क की गई जमीन पर ‘अवैध’ खनन किया जा रहा था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। सूत्रों ने बताया कि इस कथित अवैध खनन मामले के कुछ आरोपियों में ‘नसीबचंद व श्री राम क्रशर’ और अन्य शामिल हैं।

पंजाब में मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन का यह मामला करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ गिरोह से जुड़ा है, जिसका पुलिस ने 2013-14 के दौरान पर्दाफाश किया था। ईडी ने पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले को आमतौर पर ‘भोला’ मादक पदार्थ मामले के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस मामले में कथित मुख्य आरोपी, पहलवान से पुलिसकर्मी और फिर मादक पदार्थ माफिया बने जगदीश सिंह उर्फ ​​भोला की संलिप्तता सामने आई थी।

क्या है मामला : पंजाब में ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ गिरोह से जुड़ा है, जिसका पुलिस ने 2013-14 में खुलासा किया था। ED ने पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले को ‘भोला ड्रग्स केस’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इसमें कथित मुख्य आरोपी, जगदीश सिंह उर्फ ​​भोला की संलिप्तता सामने आई थी। ईडी ने भोला को जनवरी 2014 में गिरफ्तार किया था। पंजाब के पीएमएलए कोर्ट में केस का ट्रायल चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि जगदीश भोला को भारतीय कुश्ती का ‘किंग कांग’ भी कहा जाता था। उसे अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। दिल्ली में 1991 में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। जगदीश भोला ने पंजाब पुलिस में डीएसपी के रूप में भी काम किया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान : प्रधानमंत्री का सीधा संवाद सुनने के लिए हिमाचल प्रदेश से 34 कार्यकर्ता चयन के बाद भोपाल गए

सिरमौर : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में हिंदू आश्रम नाहन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

क्रॉस-वोटिंग का कांग्रेस को सता रहा डर : मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान ने किया व्हिप’ जारी , 26 को सभी विधायकों की सीसल होटल में होगी मीटिंग

एएम नाथ : शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और सदस्यों के गैरहाजिर रहने का डर सता रहा है। जिसके चलते सभी विधायकों को ‘व्हिप’ जारी करने के...
article-image
पंजाब

सीपीएम नेता कामरेड रघुनाथ की पहली बरसी पर श्रद्धासुमन भेंट किए

गढ़शंकर। सीपीएम के पंजाब के सचिवालय सदस्य व सीटू के राष्ट्रीय महासचिव रहे कामरेड रघूनाथ सिंह की पहली बरसी आज उनके पैतृक गांव बीनेवाल में कामरेड़ दर्शन सिंह मट्टू की अध्यक्षता में मनाई गई।...
article-image
पंजाब

दुकान या संस्थान का नाम ऊपर की ओर पंजाबी भाषा में लिखा होना जरूरी : 1000 रुपये का जुर्माना और उसके बाद प्रत्येक उल्लंघन पर 2000 रुपये का लगाया जाएगा जुर्माना

 होशियारपुर, 18 जनवरी:   राज्य सरकार द्वारा मातृभाषा को उचित सम्मान देने के लिए श्रम विभाग का अधिनियम पंजाब राज्य दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (प्रथम संशोधन) नियम-2023 अस्तित्व में लाया गया है। यह अधिनियम पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!