HRTC : पंजाब की तर्ज पर वेतनमान, रिकवरी बंद, हफ्ते में छुट्टी भी मिलेगी : उपमुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए नाइट ओवर टाइम देने का जो किया ऐलान

by
एएम नाथ। शिमला :  सरकार ने HRTC के ड्राइवरों व कंडक्टरों  की मांगों को हल करने का पूरा भरोसा दिया है, जिससे इनमें खुशी की लहर है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के साथ बैठक करने के बाद इन्होंने अपनी हड़ताल को रद्द कर दिया था, वहीं शनिवार को अवकाश वाले दिन करीब चार घंटे तक HRTC के एमडी डा. निपुण जिंदल के साथ इनकी बैठक हुई। इसमें ड्राइवर व कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे और एक के बाद एक सभी मांगों को प्रबंधन ने मान लिया है। HRTC ड्राइवर यूनियन की ओर से मान सिंह ठाकुर और कंडक्टर यूनियन की ओर से प्रीत मोहिंद्र सिंह ने अपने कर्मचारियों की डिमांड प्रबंधन के साथ रखी।
                     नवनियुक्त एमडी डा. निपुण जिंदल ने सकारात्मक रूप से इनकी सभी मांगों को मान लिया है।  ड्राइवर यूनियन की मानी हुई मांगों को लेकर बात करें, तो इनसे जो भी रिकवरी होती थी, व अब पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। कभी डीजल को लेकर, वाहनों के नुकसान को लेकर और भी कई तरह की रिकवरी इनसे जुड़ी रहती थी, उसे बंद करने का निर्णय लिया है। छह महीने में ड्राइवरों की सीनियोरिटी लिस्ट को ऑनलाइन करने को कह दिया गया है, जिसके मुताबिक इनको प्रोमोशन के लाभ मिलेंगे।
                    चालकों को वरिष्ठ चालकों को पदनाम दिया जाएगा। 107 पीस मील कर्मचारी, जो कि वर्कशॉप में काम कर रहे हैं को अप्रैल महीने में अनुबंध पर लाया जाएगा, जिसका निर्णय हो गया है। खाना खाने के लिए ढाबों को सही तरह से चिन्हित करने की इनकी मांग को मान लिया गया है, वहीं एक अन्य बड़ी मांग इनके साप्ताहिक अवकाश से जुड़ी है। ड्राइवरों द्वारा छुट्टी के लिए जो अवकाश मांगा जाएगा, वह इन्हें दिया जाएगा। साथ ही साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाएगा। इनका कहना था कि अवकाश के लिए अर्जी दी जाती है, तो उसे न मानकर मनमर्जी से छुट्टियां दी जा रही हैं, जिसका उन्हें कोई लाभ नहीं होता। वहीं कंडक्टर यूनियन की मानी हुई मांगों की बात करें तो इनकी सबसे बड़ी मांग वेतन विसंगति को दूर करने की रही है।
                      पंजाब में जिस तरह से कंडक्टरों को वेतनमान दिया जा रहा है, वहीं हिमाचल में भी दिया जाए जिसको भी मान लिया गया है। बाकायदा इसके लिए एमडी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जोकि एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके साथ टिकट की जिम्मेदारी यात्री की होगी न कि कंडक्टर की। इसमें कंडक्टर की जिम्मेदारी फिक्स करके उससे रिकवरी की जाती है, जिसे बंद किया जाएगा। हरियाणा की तर्ज पर इसे करने को कहा गया है। लंबी दूरी की यात्रा में फ्रंट सीट दोपहर के समय में भी कंडक्टर के लिए ही रहेगी, जिसकी बुकिंग यात्री के लिए नहीं की जाएगी। कंडक्टर से सब-इंस्पेक्टर व सीनियर सब-इंस्पेक्टर आदि के खाली पड़े पदों पर रुके हुए प्रोमोशन चैनल को खोलने का भी निर्णय लिया गया है। जल्दी ही इनको प्रमोशनें मिलनी शुरू हो जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने 10 करोड़ रुपए नाइट ओवर टाइम देने का जो ऐलान किया है, उस पर यह राशि अगले सप्ताह तक ड्राइवर व कंडक्टरों के खाते में आ जाएगी। इन सभी को इस संबंध में आश्वस्त किया गया था। रविवार को इन्होंने हड़ताल करनी थी जो अब नहीं होगी। इससे आम जनता को भी राहत मिलेगी। नाइट ओवरटाइम समय-समय पर मिलता रहा तो एचआरटीसी में हड़ताल नहीं होगी। इनको आश्वस्त किया गया है कि तीन-तीन महीने में नाइट ओवर टाइम दिया जाता रहेगा।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

पूर्व विधायक डोगरा, स्वामी और चौधरी को सदन ने दी श्रद्धांजलि : विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने पर , सदन के नेता मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस संबंध में शोक प्रस्ताव लाया

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को तीन पूर्व विधायकों टेक चंद डोगरा , नारायण सिंह स्वामी और दौलत राम चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को विधानसभा के...
हिमाचल प्रदेश

गुजरात में आयोजित आयुष्मान भव अभियान के शुभारम्भ समारोह में राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से में लिया भाग

शिमला में आयोजित आयुष्मान भव राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की शिमला : भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ किया।...
हिमाचल प्रदेश

हाईकमान किसी गुट को नाराज कर कोई जोखम नही उठाना चाहती : विधानसभा के शीत सत्र के बाद ही मंत्री बनाए जाने के संभावना

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर विधायक दल का नेता चुने हुए एक सप्ताह बीत गया है। लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन नही होने से कई तरह की चर्चाएं निकल...
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नाहन में शिकायत कॉल सेंटर स्थापित -सुमित खिमटा

नाहन, 20 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालनार्थ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय नाहन के कानून अधिकारी कक्ष में शिकायत कॉल सेंटर स्थापित किया...
error: Content is protected !!