IPL की तर्ज पर होगा क्रिकेट टूर्नामेंट : विजेता टीम को 7 लाख का प्राइज

by

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट लीग दुआरा IPL की तर्ज पर हिमाचल में भी 2023 में इवेंट की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट 15 अप्रैल से 1 मई तक शिमला के भराड़ी ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
लीग के चेयरमैन अजय ठाकुर ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लीग की शुरुआत की गई है। लीग में पहली बार 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें फर्स्ट प्राइज 5 लाख रुपए दिया गया था।
इस बार टूर्नामेंट में पूरे 40 लाख खर्च होंगे, जिसमें 24 लाख खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और विजेता, उपविजेता टीम की प्राइज मनी होगी। साल 2023 में 360 खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए :
टूर्नामेंट में खेलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। खिलाड़ी www.prohpcl.com पर आज से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपए रखी गई है।
विजेता टीम को 7 लाख का प्राइज :
विजेता टीम को 7 लाख और ट्रॉफी दी जाएगी। रनरअप को 3 लाख, सेमी फाइनल तक पहुंची टीम को 66 हजार दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज को 33,333, बेस्ट बैट्समैन, कीपर, बॉलर को 15 हजार का नगद प्राइज दिया जाएगा।
12 जिलों में होंगे ट्रायल :
खिलाड़ियों के ट्रायल 15 फरवरी के बाद प्रदेश के सभी जिलों में कराए जाएंगे। ट्रायल में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट भराड़ी मैदान में होगा, जिसमें खिलाड़ियों के रहने खाने का पूरा खर्च फ्रेंचाइजी देगी। टूर्नामेंट को पारदर्शी बनाने के लिए सभी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट लीग के फेसबुक पेज पर लाइव दिखाए जाएंगे।

You may also like

समाचार , हिमाचल प्रदेश

वाटर स्पोर्टस के लिए सबसे खूबसूरत जगह है अंदरौली : नैसर्गिक सुंदरता के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहा अंदरौली

ऊना – वाटर स्पोर्टस गतिविधियों के लिए अंदरौली पर्यटकों को तो अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले लोग भी इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अंदरौली जिला...
हिमाचल प्रदेश

”हम भाजपा वालों से बड़े हिंदू हैं, लेकिन उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है : भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला :  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तीन राज्यों...
पंजाब

कुल हिंद किसान सभा ने दीपमाला कर मनाया फतेह दिवस

गढ़शंकर। संयुक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर कुल हिंद किसान सभा द्वारा अलग-अलग गावों में मोदी सरकार के खिलाफ 380 दिन तक चलाए गए दिल्ली बार्डरों व अलग-अलग कार्पोरेट मालों के सामने लंबे समय...
हिमाचल प्रदेश

वनमित्र भर्ती के चलते 6 फरवरी को पंजोआ से बडूही तक रोड़ रहेगा बंद : जिला दंड़ाधिकारी जतिन लाल ने जारी किए आदेश

ऊना, 3 फरवरी – जिला दंड़ाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 116 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं कि 6 फरवरी को...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!