एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के बद्दी की महिला एसपी इल्मा अफरोज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने एसपी इल्फा अफरोज पर जासूसी के आरोप लगाए थे और अब सुक्खू सरकार ने डीजीपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने डीजीपी से पूरे मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा सचिवालय को गृह विभाग की तरफ से जवाब दिया जाएगा. इस मामले में महिला एसपी का पक्ष भी लिया जाएगा. फिलहाल, एसपी एक महीने से छुट्टी पर चल रही हैं और लगातार तीन बार छुट्टी बढ़ा चुकी हैं. ऐसे में अब पुलिस मुख्यालय इस पूरे विवाद की जांच कर रहा है।
क्या है मामला : आईपीएस इल्मा अफरोज सोलन जिले की बद्दी में एसपी के पद पर तैनात हैं। यहां पर दून विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राम कुमार का उनसे विवाद हो गया था। विधायक ने बद्दी एसपी इल्मा अफरोज पर जासूसी के आरोप लगाए थे और कहा था कि महिला एसपी उनके ड्राइवर के जरिये, उनकी जासूसी करवा रही थी। इस मामले में उन्होंने एसपी को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन नोटिस भी दिलवाया था।
इल्मा चली गई थी छुट्टी पर : इसके अलावा, एसपी और विधायक के बीच कई बार टकराव भी देखने को मिला था और दोनों एक दूसरे के कार्यक्रमों से तौबा कर रहे थे. इससे पहले, विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान भी अवैध खनन के चलते काटे गए थे. इसके अलावा, कुछ अन्य मुद्दों पर भी टकराव चल रहा था। पूरे विवाद के बाद शिमला में एसपी की सीएम सुक्खू से मीटिंग हुई थी और 7 नवंबर को एसपी इल्मा अफरोज ने बद्दी से अपना सामान समेटा और छुट्टी पर चली गई थी। इस दौरान तीन बार वह अपनी छुट्टी भी बढ़वा चुकी हैं। कहा जा रहा था कि वह 5 दिसंबर को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करेंगी. लेकिन अब तक ड्यूटी पर नहीं लौटी हैं।