MLA किशोरी लाल ने नवाजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी के होनहार

by
एएम नाथ।  बैजनाथ, 22 नवम्बर: – बैजनाथ के विधायक किशोर लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
वार्षिक उत्सव का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। विधायक ने इस अवसर पर मेधावी एवं उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी छात्रों को उत्सव की शुभकामनाएं दी और लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से जीवन में सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
May be an image of 8 people, lighting, wedding and dais
विधायक ने कहा कि अध्यापक अपने अनुभव के माध्यम से छात्रों को न केवल सही राह दिखा सकते हैं अपितु भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति में उनका मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य सवारने और सही दिशा प्रदान करने में अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।
उन्होंने अध्यापकों से छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि छात्र अपने सहपाठियों को ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरिन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें।
May be an image of one or more people, dais and text
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरिन्द्र ठाकुर , राज कुमार कौडा, आमित शर्मा मीडिया प्रभारी, अमित चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष अंजू देवी प्रधान, अजय गौड़ मीडिया सहप्रभारी, पूर्व प्रधान तरेहल, विनोद कुमार, सुशील कुमार , निर्मल चौधरी, अश्वनी प्रधान अवैरी, शशी भूषण, राजिंदर राणा, नरेंद्र राणा, शुभ करण, सुनील कुमार, हर्ष राणा, अनुज आचार्य , शरथी शर्मा, कुशल राणा, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवस : राज्यपाल ने की शिमला में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता

एएम नाथ । शिमला 15 अप्रैल – प्रदेश में 77वां हिमाचल दिवस आज हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया।  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राज्य स्तरीय हिमाचल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश क्लस्टर ओवरऑल विजेता रहा और पंजाब-2 क्लस्टर को मिला दूसरा स्थान : जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट धूमधाम से संपन्न

होशियारपुर, 29 जुलाई:  पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ यूटी के पांच क्लस्टरों के 201 विजेता एथलीटों की तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट आज जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में धूमधाम से संपन्न हुई। समापन समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारीः उपायुक्त

शिमला : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में स्वनिधि से समृद्धि योजना के क्रियान्वयन बारे बैठक की अध्यक्षता की गई। उन्होंने कहा कि स्वनिधि से समृद्धि योजना एक बहुउद्देशीय योजना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अनिल विज ने भाजपा आलाकमान को दिखाई आंख : हरियाणा की राजनीति में इन दिनों सियासी गर्मी जा रही बढ़ती

हरियाणा की राजनीति में इन दिनों सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी के कारण बताओ नोटिस का तीखा...
Translate »
error: Content is protected !!