नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास में भारत के आउटरीच कार्यक्रम के लिए कई देशों की यात्रा करने वाले डेलिगेशन से मुलाकात की. डेलिगेशन से मुलाकात के दौरान की वीडियो सामने आई है।
जिसमें पीएम मोदी के बगल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी से पीएम सीरियस बातचीत करते दिख रहे हैं. वहीं, आनंद शर्मा के साथ मुस्कुराते और सलमान खुर्शीद से भी मिलते नजर आ रहे हैं।
इस मुलाकात के दौरान नेताओं ने पीएम मोदी को विदेशों का रिस्पॉन्स बताया. साथ ही कई अहम चर्चा की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस डेलिगेशन को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भेजा गया था. इसका मकसद था कि पूरी दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवाद से बेनकाब किया जाए. इस ऑपरेशन के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम किया गया. यही वजह है कि सभी दलों के नेताओं को इस में शामिल किया गया. साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को कमान भी सौंपी गई. अमेरिका के डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ही किया है और वो इस यात्रा के दौरान काफी सुर्खियों में रहे।
हम सबने PM से अनौपचारिक बातचीत की : पीएम से हुई इस मुलाकात के बाद शशि थरूर ने पीएम को लेकर कहा, हम सभी के लिए यह मुलाकात बहुत अच्छी थी। पीएम ने इस डिनर को प्रतिनिधिमंडलों को उनकी सर्विस के लिए धन्यवाद देने के अवसर के रूप में देखा. उन्होंने हम सभी के साथ एक घंटे से अधिक समय बिताया. वो लॉन में अलग-अलग टेबलों पर घूमे और लोगों के अलग-अलग ग्रुप से बात कीहम सबने उनसे अनौपचारिक बातचीत की. यह बिल्कुल भी औपचारिक मुलाकात नहीं थी. यह एक अच्छी अनौपचारिक बैठक थी। शशि थरूर ने आगे कहा, यहां तक कि हममें से जिन लोगों ने उन्हें यात्रा के बारे में अपनी रिपोर्टें दी थीं, उन्होंने भी वो रिपोर्टें प्रस्तुत नहीं कीं.