PM की मनीष तिवारी से सीरियस चर्चा, आनंद शर्मा से ठहाके और बगल में थरूर

by

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम आवास में भारत के आउटरीच कार्यक्रम के लिए कई देशों की यात्रा करने वाले डेलिगेशन से मुलाकात की. डेलिगेशन से मुलाकात के दौरान की वीडियो सामने आई है।

May be an image of 6 people

जिसमें पीएम मोदी के बगल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी से पीएम सीरियस बातचीत करते दिख रहे हैं. वहीं, आनंद शर्मा के साथ मुस्कुराते और सलमान खुर्शीद से भी मिलते नजर आ रहे हैं।

May be an image of 8 people and people golfing

इस मुलाकात के दौरान नेताओं ने पीएम मोदी को विदेशों का रिस्पॉन्स बताया. साथ ही कई अहम चर्चा की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस डेलिगेशन को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भेजा गया था. इसका मकसद था कि पूरी दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवाद से बेनकाब किया जाए. इस ऑपरेशन के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम किया गया. यही वजह है कि सभी दलों के नेताओं को इस में शामिल किया गया. साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को कमान भी सौंपी गई. अमेरिका के डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ही किया है और वो इस यात्रा के दौरान काफी सुर्खियों में रहे।

May be an image of 7 people and dais

हम सबने PM से अनौपचारिक बातचीत की :  पीएम से हुई इस मुलाकात के बाद शशि थरूर ने पीएम को लेकर कहा, हम सभी के लिए यह मुलाकात बहुत अच्छी थी।  पीएम ने इस डिनर को प्रतिनिधिमंडलों को उनकी सर्विस के लिए धन्यवाद देने के अवसर के रूप में देखा. उन्होंने हम सभी के साथ एक घंटे से अधिक समय बिताया. वो लॉन में अलग-अलग टेबलों पर घूमे और लोगों के अलग-अलग ग्रुप से बात कीहम सबने उनसे अनौपचारिक बातचीत की. यह बिल्कुल भी औपचारिक मुलाकात नहीं थी. यह एक अच्छी अनौपचारिक बैठक थी। शशि थरूर ने आगे कहा, यहां तक ​​कि हममें से जिन लोगों ने उन्हें यात्रा के बारे में अपनी रिपोर्टें दी थीं, उन्होंने भी वो रिपोर्टें प्रस्तुत नहीं कीं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

25 वर्षों के लगातार प्रयासों से शिक्षा का हब बनकर उभरा हरोली : हिमाचल प्रदेश के शिक्षा ढांचें में हुआ है व्यापक बदलाव – मुकेश अग्निहोत्री

एएम नाथ। ऊना, 26 जून। उप मुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा ढांचें में व्यापक बदलाव हुआ है। प्रदेश में राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर के कई नामी संस्थान स्थापित हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

15 मामलों में जारी की 1 लाख 67 हज़ार की राहत राशि : जतिन लाल

जिला सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित रोहित जसवाल। ऊना, 28 मार्च। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने, जातिगत भेदभाव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पशु पालकों की आय सुदृढ़ करने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं – एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना – पशु पालन विभाग द्वारा एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशु पालक जागरूकता शिविर जिला परिषद हाॅल ऊना में आयोजित किया गया। शिविर में पशु पालन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए बीवी ने डाली रेड : मेज पर रखा था कंडोम का खुला पैकेट, होटल के कमरे में था पति और दो लड़कियां

भुवनेश्वर :  बीवी को अपने पति की हरकतें पसंद नहीं थीं। उसे शक था कि पति घर के बाहर जाकर बाजारू लड़कियों के साथ गंदा काम करता है। लेकिन उसके पास न तो कोई...
Translate »
error: Content is protected !!