SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच चले आ रहे फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत : दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें वापस ले ली

by

प्रयागराज : ज्योति मौर्या और पति आलोक के बीच लंबे समय से चले आ रहे फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत कैसे हुआ? यह सवाल सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें वापस ले ली हैं। यही नहीं, आलोक ने अब फिर से साथ रहने का फैसला किया है। 22 सितंबर को फैमिली कोर्ट में सुनवाई है, लेकिन आलोक ने सुलह होने का एफिडिविट लगाने का फैसला कर लिया है। आखिर ज्योति-आलोक मौर्या के बीच ऐसी क्या सीक्रेट डील हुई है?
ज्योति-आलोक मौर्या फैमिली ड्रामा और सीक्रेट डील, पढ़िए बड़ी बातें
SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लेने वाले पति आलोक मौर्या अब सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों से परेशान हैं। आलोक का कहना है कि उन्होंने किसी दबाव में शिकायत वापस नहीं ली है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ज्योति-आलोक के बीच सीक्रेट डील हुई है। हालांकि आलोक इससे साफ इनकार करते हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि तो उन पर किसी का दबाव है और न ही ज्योति मौर्या से कोई डील हुई है। आलोक ने सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों को फेक और बेबुनियाद बताया। आलोक ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि वे अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति मौर्या के साथ ही रहना चाहते हैं। आलोक ने बताया कि 22 सितंबर को फैमिली कोर्ट में सुनवाई है। वे सुलह का हलफनामा लगाएंगे। हालांकि आलोक ने कहा कि वे अपनी तरफ से विवाद खत्म कर रहे हैं, लेकिन ज्योति का रुख क्या अभी साफ नहीं है। आलोक ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के बाद से उनकी ज्योति से कोई बातचीत नहीं हुई है। आलोक ने कहा कि यह ज्योति पर निर्भर है कि वो उनके साथ रहना चाहती है या नहीं। करीब डेढ़ महीने पहले आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उच्चस्तरीय जांच करोन को कहा गया था। हालांकि 28 अगस्त को आलोक ने अपनी शिकायत वापस ले ली। करीब डेढ़ महीने पहले आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उच्चस्तरीय जांच करोन को कहा गया था। हालांकि 28 अगस्त को आलोक ने अपनी शिकायत वापस ले ली। आलोक ने ज्योति पर विवाहेत्तर संबंध रखने का भी आरोप लगाया था। इसमें कहा था कि ज्योति का होम गार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर है। आलोक मौर्या और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था। आलोक का दावा है कि इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया। लेकिन वो बदल गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव, हनीमून के बहाने ले गया हिमाचल, फिर दी दर्दनाक मौत.

एएम नाथ। मंडी । हिमाचल प्रदेश की मंडी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पंडोह के 9 मील के पास महिला का मर्डर हुआ था। ब्लाइंड दिख रहे इस मामले...
article-image
पंजाब

गैंगस्टर हुसनदीप और पवित्र को कैलिफोर्निया से लाया जाएगा भारत, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस;

बटाला। विदेश में बैठे गैंगस्टर हुसनदीप सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। दोनों आरोपित कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में हैं और अब इन्हें भारत लाकर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर निकाय सदस्यों व अध्यक्षों, दूसरी बीडीसी प्रमुखों और तीसरी ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ सतपाल सत्ती ने की बैठक

ऊना : छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा गगरेट विकास खण्ड में नगर पंचायत गगरेट व दौलतपुर चैक के नवनिर्वाचित शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ...
article-image
पंजाब

दांत पंद्रवाड़े की समाप्ती पर जरूरतमंद बुजुर्गों को बांटें 8 जबड़े

गढ़शंकर। एसएमओ पोसी डाक्टर रघुवीर सिंह की अगुवाई में चल रहे दांतों की मुफ्त जांच व इलाज के लिए विशेष पंद्रवाड़े की समाप्ती पर जरूरतमंद बुजुर्गों को 8 जबड़े बांटे गए। इस दौरान डा....
Translate »
error: Content is protected !!