SHO के खिलाफ FIR दर्ज : फिल्लौर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ महिला उत्पीड़न मामले में हुई एफआईआर दर्ज

by

जालंधर :  पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर थाने के प्रभारी अधिकारी (एसएचओ) भूषण कुमार पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप के आधार पर अब उनके खिलाफ औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) हरविंदर सिंह विर्क ने पुष्टि की कि ऑडियो और वीडियो साक्ष्यों के मद्देनज़र संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ धारा 504 सीआरपीसी, 334/14-10-2025, 75(1) बीएनएस, 67(डी) पुलिस अधिनियम और 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामला महिलाओं से अभद्र व्यवहार और अश्लील बातचीत से संबंधित है।

उन्हें कुछ समय पहले निलंबित किया गया था :  सूत्रों के अनुसार, भूषण कुमार पर पहले भी एक दुष्कर्म मामले की जांच में लापरवाही बरतने और पीड़िता की मां को अकेले थाने बुलाने जैसे आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उन्हें कुछ समय पहले निलंबित किया गया था। मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर भूषण कुमार ने किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा, “मैं इस विषय में कुछ नहीं कहना चाहता।” वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को “झूठा और बेबुनियाद” बताया था।

इस पूरे घटनाक्रम पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्षा राजलाली ने जिला पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी करते हुए एसएचओ के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष दोनों पक्षों की पेशी हुई थी, जिसमें एसएचओ भूषण कुमार और डीएसपी बल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद राजलाली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।  उन्होंने कहा कि ,”इन रिकॉर्डिंग्स में जो बातें सामने आई हैं, वे बेहद शर्मनाक हैं। वर्दी की आड़ में किसी भी महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” महिला आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो आरोपी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पत्नी की हत्या का दोषी पूर्व फौजी 20 साल तक पुलिस से ऐसे बचा : फोन नहीं, सिर्फ कैश लेन-देन

दिल्ली । पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी पत्नी की हत्या के दोषी एक पूर्व फौजी को पैरोल उल्लंघन के 20 साल बाद मध्य प्रदेश में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है। उसने...
पंजाब

ओमान में पंजाब की लड़कियों का बुरा हाल : 18 घंटे काम और यौन शोषण का सामना

जालंधर :  विदेशों में नौकरी की तलाश में कई लोग गलत हाथों में फंस जाते हैं। हाल ही में ओमान से लौटने वाली कुछ लड़कियों ने अपनी भयानक अनुभव साझा किए हैं। इनका कहना...
article-image
पंजाब

तबादलों के लिए स्टेशन चयन हेतु बार-बार दी जा रही तारीखों की डीटीएफ ने की कड़ी निंदा : स्थानांतरण पोर्टल पर स्टेशन चयन करवा कर जल्द तवादले किए जाए : डीटीएफ

गढ़शंकर, 28 जुलाई : शिक्षकों के तबादलों के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा दिखाई गई निष्क्रियता की निंदा करते हुए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव सिंह, महासचिव महेंद्र कोड़ियावाली, वित्त सचिव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

400 करोड़ का घोटाला हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में आयुष्मान और हिमकेयर के नाम पर : मास्टरमाइंड जाटव गिरफ्तार

एएम नाथ। शिमला /चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश , चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में आयुष्मान और हिमकेयर के नाम पर 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। पीजीआई चंडीगढ़ में मरीजों के इलाज के नाम...
Translate »
error: Content is protected !!