SP को 2 घंटे कोर्ट रूम के बाहर किया खड़ा – जयपुर कोर्ट में जज ने : इस वजह से मिली ‘सजा’

by
जयपुर महानगर प्रथम की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट क्रम-6, कल्पना पारीक की अदालत में 27 मार्च का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. कोर्ट रूम में ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आमतौर पर फिल्मों में ही दिखाई देता है।
दरअसल, मामला था हनुमानगढ़ के एसपी अरशद अली का, जिन्हें एक साल से गिरफ्तारी वारंट के जरिए साक्ष्य के लिए तलब किया जा रहा था. लेकिन एसपी कोर्ट में पेश नहीं हो पा रहे थे. गुरुवार (27 मार्च) को जब एसपी अरशद अली कोर्ट में दाखिल हुए, तो वे कोर्ट में लगी कुर्सी पर बैठ गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी अपनी गिरफ्तारी वारंट को लेकर जज कल्पना पारीक के सामने बैठे-बैठे ही गिरफ्तारी वारंट पर आपत्ति जताने लगे।
जब जज ने सख्ती से टोकना चाहा, तो एसपी नहीं रूके और अपनी बात कहते रहे. इससे जज कल्पना पारीक ने इसे कोर्ट की अवमानना करार दिया और फौरन एसपी अरशद अली को दो घंटे के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दे दिया।
सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही आदेश हुआ, कोर्ट में सन्नाटा छा गया. एक एसपी को न्यायिक अभिरक्षा में बैठते देखना लोगों के लिए अचंभे से कम नहीं था।
तबीयत खराब होने का दिया हवाला
दो घंटे की न्यायिक अभिरक्षा में बैठने के बाद, जब लंच के बाद एसपी अरशद अली को अभियोजन साक्ष्य में तलब किया गया, तो उनकी तबीयत नासाज हो गई है. वे घबराए हुए थे. चेहरे पर तनाव स्पष्ट झलक रहा था. कोर्ट में पेश होते ही उन्होंने अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया और तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही. जज ने उन्हें बैठने के लिए कुर्सी दी, लेकिन कोर्ट का रुख सख्त बना रहा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से सी.बी.एस.ई एफिलेटिड स्कूलों को 10 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाने के लिए स्कूल खोलने की दी गई आज्ञा  

स्कूल प्रबंधकों को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन करने के दिए निर्देश होशियारपुर : जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने सिटी कोआर्डिनेशन सी.बी.एस.ई होशियारपुर की ओर से प्राप्त पत्र को...
article-image
पंजाब

धान की पराली को आग न लगाकर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं किसान: ब्रम शंकर जिंपा

किसान मेले में किसानों को नई कृषि तकनीकों से करवाया परिचित, कैंप में अलग-अलग सैल्फ हैल्प ग्रुपों, विभागों की प्रदर्शनी स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र होशियारपुर : 13 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम...
article-image
पंजाब

डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ कार सवार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 13 जून : माहिलपुर पुलिस ने कार सवार व्यक्ति युवराज भारती पुत्र अमरजीत कुमार निवासी महहला गोकलपुर, जंडियाला रोड थाना तरतारन से डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के...
article-image
पंजाब

Due to Khanna’s Efforts

Hoshiarpur/ June 19 /Daljeet Ajnoha : Due to the dedicated efforts of former BJP MP Avinash Rai Khanna and the effective foreign policy of the Indian Government, Harmesh Lal—a resident of Siparian village in...
Translate »
error: Content is protected !!